भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूदा समय में चल रही भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं, बता दें BCCI की मेडिकल टीम के परामर्श पर ऋषभ को वनडे सीरीज की स्कवाड से रिलीज कर दिया गया है, हालांकि पंत टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे और टीम का हिस्सा होंगे।
पंत की जगह BCCI ने किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है, यानी भारतीय टीम की विकेटकीपिंग अब इस सीरीज में केएल राहुल ही करेंगे।
ऋषभ पंत पिछले कई समय से लगातार भारतीय टीम में खेल रहे थे चाहे एशिया कप हो या फिर टी20 विश्व कप, पंत को सभी मौकों पर बराबर टीम में खिलाया गया है, टी20 विश्व कप के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा औऱ केएल राहुल जैसे कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया था लेकिन पंत तब भी न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 और वनडे दोनों सीरीज में खेले थे, इसके बाद भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा था जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, ऋषभ पंत यहां भी दोनों सीरीज की टीम का हिस्सा थे हालांकि पहले वनडे में वे प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे और फिर खबर आई कि BCCI की मेडिकल टीम के कहने पर उन्हें वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है।
क्यों बाहर हुए पंत –

खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए लगातार खेलने के साथ-साथ उन्हें समय समय पर ब्रेक भी देना होता है जो कि पंत को काफी समय से नहीं मिला था, वे लगातार सभी फॉर्मेट का क्रिकेट खेल रहे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि पंत को विश्राम देना जरूरी था इसलिए BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें आराम दे दिया है और अब पंत टेस्ट सीरीज में ही नजर आएंगे, इसके अलावा आगामी वेस्ट इंडीज सीरीज में वे लिमिटिड ओवर गेम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
काफी समय से खराब फॉर्म में थे पंत-

एशिया कप हो या फिर टी20 विश्व कप, ऋषभ पंत को जितने भी मौके मिले वे उन्हें ठीक से भुना नहीं पाए और लगातार फ्लॉप रहे जिसके बाद सोशस मीडिया पर भी लोग ने पंत आराम देने की मांग करने लगे। बता दें हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर पंत ने 2 टी20 पारियो में ओपनिंग करते हुए मात्र 17 रन बनाए थे इसके अलावा वनडे सीरीज की 2 पारियों में भी उनके बल्ले से मात्र 25 रन ही निकले। अपनी पिछली 7 इंटरनेशनल पारियों में पंत ने केवल 75 रन ही बनाए हैं। लगातार फ्लॉप होने के कारण उन्हें टीम से ड्रॉप करने और संजू सैमसन को उनकी जगह मौका देने की मांग भी लगातार उठ रही है।