भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से चल रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के बीच तनातनी देखने को मिली थी जिसपर जॉनी बेयरस्टो को बयान सामने आया है।

बता दें इंग्लैंड की पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स पिच पर डटे हुए थे तभी पारी का 32वां ओवर कराने के लिए शमी आए और इस ओवर की पहली गेंद पर बेयरस्टो कोई रन नहीं बना पाए तो पीछे खड़े विराट कोहली ने कहा कि ये साउदी नहीं है जिसे चौके-छक्के मार दो जिसके बाद बेयरस्टो भी थोड़ा बिगड़तो नजर आए जिसके बाद विराट ने मुंह पर ऊंगली लगाते हुए कहा कि चुपचाप बैटिंग करो। मामला बिगड़ता देख अंपायर और कप्तान बैन स्टोक्स ने आकर बीच-बचाव किया।

जॉनी बेयरस्टो उस वक्त तो काफी शांत थे लेकिन अब इसी पर इंग्लिश बल्लेबाज ने खुलकर बात की और कहा कि दोनों खिलाड़ियों के बीच कोई मतभेद नहीं हैं और यह सिर्फ अपने-अपने देशों के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का जुनून था।
इस मैच में भारत ने पहली पारी में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के शतक की मदद से 416 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रनों पर ऑल आउट हो गई थी फिलहाल भारतीय टीम 300 से ज्यादा रनो से आगे चल रही है।
बता दें विराट कोहली अपने इस आक्रामक रवैये के कारण कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों से भिड़ चुके हैं, वहीं फैंस उनके इस रूप को बेहद पसंद करते हैं और अपने पुराने विराट को देखकर लोग सोशल माडिया पर उरकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।