भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को देखने को उनके फैंस हमेशा बेकरार रहते हैं। 1 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच जमकर क्रिकेट ऐक्शन हो रहा है। पांचवे टेस्ट मैच और T20 सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की एक दिवसीय सीरीज का आज से आगाज होने जा रहा है, लेकिन भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली शायद आज हमें मैदान पर नजर नहीं आएंगे। कारण पिछले मैच में लगी चोट है।
बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई को T20 सीरीज के तीसरे और आखरी मैच के दौरान विराट कोहली की कमर में चोट लग गई थी जिस कारण पहले ODI मैच में उनका ना खेल पाना लगभग तय है।
तीसरे T20 के दौरान बल्लेबाजी या क्षेत्ररक्षण करते समय विराट की कमर में खिंचाव आ गया जिसके बाद अब उन्हें आराम की सख्त जरूरत होगी जिस कारण पहले ODI मैच में तो हमें विराट की पारी देखने को मिले, इसके बेहद कम आसार हैं।
लगातार फ्लॉप चल रहे हैं कोहली –
2019 से विराट कोहली का बल्ला मौन व्रत पर बैठा हुआ है, भारतीय टीम उन्हें लगातार सपोर्ट कर रही है। विराट कोहली की टीम में जगह पर भी खतरा मंडरा रहा है क्योंकि श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव जैसे युवा बल्लेबाज अच्छा खेलकर टीम में अपनी जगह को पुख्ता कर रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली को फॉर्म के वापस ना आने पर विराट को टीम से हटाया भी जा सकता है। हाल ही में कपिल देव ने यही कहा था विराट को खराब फॉर्म की वजह से उनकी जगह टीम में नहीं बनती है, जिसपर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रतिक्रिया दी थी और विराट के पक्ष में बयान देते हुए कहा था कि एक या दो सीरीज से खिलाड़ी खराब नहीं हो जाता हमें विराट की क्षमता पर पूरा भरोसा है।