इस वक्त भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है जहां उसने 1 से 5 जुलाई तक पिछले साल की टेस्ट सीरीज का Rescheduled पांचवा टेस्ट मैच खेला, जिसे इंग्लैंड की टीम ने जीत लिया। इसके बाद 7 जुलाई से 10 जुलाई तक दोनों टीमों के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज खेली गई जिसे 2-1 से भारत ने अपने नाम किया। 1 से 10 जुलाई तक दोनों टीमों के एक्शन से कई रिकॉर्ड बने और टूटे, लेकिन ये सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। 12 जुलाई यानी आज से दोनों ही टीमों के बीच 3 एक दिवसीय मैचों की सीरीज़ का आगाज होने जा रहा है।
भारतीय ODI टीम काफी मजबूत लग रही है, लेकिन इंग्लैंड की टीम भी पूरे जोश में भारत के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी।
धवन की वापसी –
पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे शिखर धवन यानी गब्बर को इस सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया गया है। प्लेइंग 11 में उनका होना और ओपनिंग करना तय है। इसका मतलब है कि हमें रोहित और धवन की जोड़ी फिर से देखने को मिलेगी। शिखर धवन अपने कमाल के शॉट्स के लिए जाने जाते हैं, उनके आने से टीम में अनुभव बढ जाएगा।