Ind vs Eng 2022: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने आक्रामक रवैये के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं। अक्सर विराट कोहली मैदान पर विपक्षी खिलाड़ियों से भिड़ते नज़र आया करते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से विराट मैदान पर बहसबाजी से थोड़ा दूर ही नजर आ रहे हैं लेकिन अब एकबार फिर से विराट कोहली अपने पुराने अंदाज में नजर आए।

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से बर्मिंघम में पिछले साल की सीरीज का आखरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह इस मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और इंग्लैंड की टीम की कमान बेन स्टोक्स संभाल रहे हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के शातक की बदौलत पहली पारी में 416 रन बना दिए जिसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी की शुरूआत की।


84 के स्कोर पर इंग्लैंड की टीम के 5 विकेट गिर चुके थे। जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स पिच पर डटे हुए थे तभी पारी का 32वां ओवर कराने के लिए शमी आए और इस ओवर की पहली गेंद पर बेयरस्टो कोई रन नहीं बना पाए तो पीछे खड़े विराट कोहली ने कहा कि
ये साउदी नहीं है जिसे चौके-छक्के मार दो जिसके बाद बेयरस्टो भी थोड़ा बिगड़तो नजर आए जिसके बाद विराट ने मुंह पर ऊंगली लगाते हुए कहा कि चुपचाप बैटिंग करो। मामला बिगड़ता देख अंपायर और कप्तान बैन स्टोक्स ने आकर बीच-बचाव किया।
बेयरस्टो काफी शांत लग रहे थे वहीं विराट कोहली अपने अंदाज में आक्रामक नजर आए और उंगली दिख-दिखा कर जॉनी को समझाने लगे ।
विराट को आक्रामक देखकर जॉनी बेयरस्टो और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स दोनों ही शांत रहे और थोड़ी ही देर में मैदान पर सब सामान्य हो गया।
बता दें विराट कोहली अपने इस आक्रामक रवैये के कारण कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों से भिड़ चुके हैं, वहीं फैंस उनके इस रूप को बेहद पसंद करते हैं और अपने पुराने विराट को देखकर लोग सोशल माडिया पर उरकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।