पहले और दूसरे वनडे में शानदार जीत और सीरीज में 2-0 से कब्जे के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखरी मैच महज एक औपचारिकता मात्र है। मंगलवार 24 जनवरी को इंदौर में होने वाले सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम 2 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जिन्हे इस सीरीज में चुना तो गया लेकिन एक भी मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया। लिस्ट में कई नाम हैं जैसे- रजत पाटीदार,युजवेंद्र चहल, श्रीकर भरत, शाहबाज अहमद और उमरान मलिक। इनमें से 2 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हे तीसरे वनडे में मौके मिलने के सबसे ज्यादा आसार हैं।
2-0 से 3 मौचों की सीरीज में अजेह बढ़त हासिक कर लेना, क्रिकेट में जब भी ऐसी स्थिति आती है तो बचे हुए तीसरे यानी औपचारिकता वाले मैच में ज्यादातर टीमें अपनी स्कवाड में शामिल उन खिलाड़ियों को ट्राय करना चाहती हैं जिनहें पहले के मैचों में मौका नहीं मिला होता है।
अगर साल के अंत में भारत में वनडे विश्व कप ना खेला जाना होता तो हम ये भी कह सकते थे कि तीसरे मैच में 3-4 उन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जिन्हें शुरूआती मैचों में मौका नहीं मिला है, लेकिन रिपोर्टस् की मानें तो BCCI ने लगभग 20 खिलाड़ियों का पूल बनाया है जिन्हे वनडे विश्व कप 2023 से पहले जितना हो सके उतना वनडे क्रिकेट खिलाना प्लान का हिस्सा है यानी चाहे वो मात्र औपचारिकता वाला मैच ही क्यों ना हो उन 20 खिलाड़ियों में से ज्यादातर को प्लेइंग 11 में रखना ही रखना है। ऐसे में वो खिलाड़ी जिन्हे मौका शुरूआती मैचों में नहीं मिला है उन्हें मौका ना मिलना ही इस बात का संकेत है कि शायद वे इन 20 खिलाड़ियों के पूल का हिस्सा नहीं हैं और तीसरे मैच में भी उन्हें मौका नहीं मिलेगा, उन्हें स्कवाड में मात्र एक ऑप्शन के रूप में शामिल किया गया था। बावजूद इसके 24 जनवरी वाले तीसरे वनडे में 2 खिलाड़ियों को मौका मिलने के पूरे-पूरे आसार हैं।
नंबर 1 – उमरान मलिक –
उमरान मलिक को लोग जम्मू एक्सप्रेस के नाम से भी जानते हैं। उमरान को न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज के एक भी मैच में नहीं खिलाया गया है। इसका कारण साफ है कि कीवी बल्लेबाज स्पीड से बीट नहीं होते और स्पीड उमरान का सबसे बड़ा हथियार है। लेकिन सीरीज पर कब्जा करने के बाद तीसरे वनडे में उमरान को शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। ठाकुर ने दो मैचों में 3 विकेट लिए हैं लेकिन पहले मैच में उनकी 7.4 की ईकोनॉमी से पिटाई हुई थी। ऐसे में तीसरे वनडे में उमरान को भारतीय टीम ट्राय कर सकती है। इसके पीछे उमरान का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड भी हो सकता है क्योंकि नवंबर 2022 में भारत के न्यूजीलैंड दौरे में उमरान मलिक पहले वनडे में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे उस मैच में उमरान ने 10 ओवरों के अपने स्पैल में 6.6 की ईकोनॉमी के साथ 2 विकेट भी लिए थे। इसके अलावा सीरीज के तीसरे मैच में भी उमरान ने एक विकेट लिया था हालांकि दूसरा और तीसरा वनजे बेनतीजा रहा था जिस कारण 1-0 से भारत ने सीरीज जीती थी।
नंबर 2 – युजवेंद्र चहल –
यूजवेंद्र चहल मौजूदा समय मे भारत के बेस्ट स्पिनरों में से एक हैं और जैसा कि हमने आपको बताया BCCI ने विश्व कप 2023 के लिए 20 खिलाड़ियों का स्पेशल पूल बनाया है और माना जा रहा है कि युजवेंद्र चहल उस पूल का हिस्सा हैं लेकिन पहले के मैचों में उन्हें शायद इसलिए नहीं खिलाया गया क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले एनकाउंटर में चहल अपने 10 ओवरों में एक विकेट भी नहीं ले पाए थे मगर इस तीसरे वनडे के साथ भारतीय टीम चहल की टीम वापसी भी करवा सकती है क्योंकि भले ही दूसरे मैच में वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए हों लेकिन पहले मैच में वो भी विकेटलेस ही रहे थे।
इन दोनों नामों के अलावा एक नाम और है जो तीसरे वनडे की प्लेइंग 11 में भारतीय टीम जोड़ सकती है। वो नाम है युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार का। बता दें पाटीदार से पहले श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा थे लेकिन चोट के कारण वे बाहर हो गए और रजत को टीम में एंट्री मिल गई। ऐसा पहली बार नहीं है जब रजत को भारतीय टीम में शामिल किया गया हो वे इससे पहले अक्टूबर 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे सीरीज में भी रजत को चुना गया थे लेकिन वे सिर्फ बेंच पर ही बैठे रहे। इस बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वे टीम का हिस्सा बने हैं और तीसरे वनडे में उनकी किसमत भी चमक सकती है।
संभावित के बाद भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग 11 कुछ इस तरह हो सकती है
रोहित शर्मा,शुभमन गिल,विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज,उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव