Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IND vs NZ: दूसरे टी20 में आखरी ओवर में जीता भारत, 100 रन बनाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत

IND vs NZ: दूसरे टी20 में आखरी ओवर में जीता भारत, 100 रन बनाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत

लखनऊ के एकाना स्टेडियम में रविवार 29 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। ये मुकाबला कई मायनों में खास था क्योंकि इससे पहले सीरीज के पहले मैच को भारत हार चुका था और ये मुकाबला टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला था क्योंकि अगर यहां भी टीम हार जाती तो भारत को टी20 सीरीज से ही हाथ धोना पड़ जाता। इस मैच को देखने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ भी आए थे और उन्होने खिलाड़ियों के सीथ तस्वीरें भी खिंचवाई।

मैच को भारत ने अंतिम ओवर में 6 विकेट से 1 गेंद शेष रहते जीत लिया लेकिन पूरा मैच रोमांच और ट्विस्ट से भरा हुआ था।

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो पहली पारी में तो बिल्कुल गलत साबित हुआ क्योंकि भारत के गेंदबाजों ने कीवी टीम को चारों खाने चित्त कर दिया था। अपने निर्धारित 20 ओवरों में न्यूजीलैंड 8 विकेट खोकर सिर्फ 99 रन ही बना पाया था और भारत को जीत के लिए मात्र 100 रनों का टारगेट दिया।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया।

100 रनों का टारगेट भारतीय टीम  को काफी आसान लग रहा था लेकिन जैसे ही रनचेस शुरू हुआ, धीरे-धीरे सभी को समझ आ गया कि लखनऊ की इस पिच पर स्पिनरों के खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल है और 100 रनों का टारगेट भी आसान से नहीं चेस किया जा सकता। खैर भारतीय टीम ने जैसे तैसे करके आखरी ओवर की पांचवी गेंद पर इस मैच को अपने नाम किया। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए इसके अलावा इशान किशन ने  19 और हार्दिक पांड्या ने 15 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव को उनकी 26 रनों की जिम्मेदाराना पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जो टारगेट आसान लग रहा था उसे चेस करने में भारतीय बल्लेबाजों के पसीने छूट गए थे लेकिन आखिरकार भारत ने मैच जीतकर टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।  अब टी20 सीरीज का आखरी और निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जाएगा। टी20 सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच 3 मौचों की वनडे सीरीज भी खेली गई थी जिसमें भारतीय टीम ने कीवीयों को वाइटवॉश कर दिया था।

Exit mobile version