न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम न्यूजीलैंड ने मानों सरंडर ही कर दिया हो।
रायपुरम में खेले गए इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले करा दी। इस बात अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 15 के कुल स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। बता दें 108 के कुल स्कोर पर कीवी टीम ऑल आउट हो गई थी जिसके बाद भारत ने 20.1 ओवर में ही 111 रन बनाकर 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।
टॉस जीतकर भारत ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। न्यूजीलैंड की ओर से फिन एलॉन और डिवॉन कॉन्वे ने पारी की शुरूआत की। लेकिन इससे पहले की न्यूजीलैंड एक भी रन बनाता मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में फिन एलॉन को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद हैनरी निकोलस आए और 8 के कुल स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने उन्हे भी आउट कर दिया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने डाल्री मिचेल आए लेकिन वे बल्लेबाजी ही नहीं कर पाए उन्हें मोहम्मद शमी ने 9 के कुल स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड के दो विकेट लगातार गिरे, 15 के कुल स्कोर पर पहले डिवॉन कॉन्वे हार्दिक का शिकार हुए और फिर टॉम लेथम को शार्दुल ठाकुर ने चलता किया। अब 15 के कुल स्कोर पर कीवी टीम के 5 विकेट हो चुके थे। शुरूआती 5 बल्लेबाजों में से कोई भी 10 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया था। इसके बाद ग्लैन फिलिप्स, मिचेल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने जैसे तैसै करके टीम को आगे बढाया। फिलप्स 22 रन बनाकर वाशिंग्टन सुंदर का शिकार बने, ब्रेसवेल 22 रन बनाकर शमी को विकेट दे बैठे और सैंटनर 27 रन बनाकर हार्दिक की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। कुल मिलाकर न्यूजीलैंड 34.3 ओवरों में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।
पहली पारी में ही गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम की जीत लगभग तय थी। 109 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम न सिर्फ 20.1 ओवर में टारगेट चेस कर लिया था।
कप्तान रोहित ने 51 रनों की पारी खेली और पूरी सीरीज के हीरो यंग शुभमन गिल ने नाबाद 40 रन बनाए।
अब बात करते हैं उन हो हीरो की जिनका इस जीत में सबसे बड़ी हाथ था।
नंबर 1 –

पहले नंबर पर हैं मोहम्मद शमी जन्होने रन बनने से पहले न्यूजीलैंड के पहला झटका दिया था। शमी ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की उन्होने 6 ओवर में मात्र 18 रन खर्च किए और 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए।
हीरो नंबर 2 हैं वाशिंगटन सुंदर –

सुंदर को सिर्फ 3 ओवर गेंदबाजी मिली लेकिन उन्होने उतने में ही कमाल दिखा दिया। सुंदर ने अपने 3 ओवरों में से 1 ओवर मेडन डाला और बाकी में सिर्फ 7 रन दिए इसके अलावा उन्होने 2 विकेट भी लिए जिनमें से एक विकेट ग्लैन फिलिप्स का था जो काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।