Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IND vs SA 2nd ODI: 7 विकेट से जीता भारत, श्रेयस अय्यर के शतक और ईशान की शानदार पारी ने पलटा पासा

IND vs SA 2nd ODI: 7 विकेट से जीता भारत, श्रेयस अय्यर के शतक और ईशान की शानदार पारी ने पलटा पासा

9 अक्टूबर को रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ODI सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें टीम इंडिया की हार का मतलब होता सीरीज से हाथ धोना, लेकिन भारत की तरफ से गेंजबाजी में सिराज मियां के शानदार स्पैल और बल्लेबाजी में टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की शानदार जुगलबंदी के चलते आसानी से भारत ने इस मैच पर कब्जा कर लिया।

पहले मैच में संजू सैमसन ने अकले लड़ते लड़ते मैच में उम्मीदें तो बरकरार रखीं थीं लेकिन उन्हें साथ ना मिलने की वजह से टीम वो मैच हार गई थी, इस हार के बाद रांची में खेला जाने वाला दूसरा ODI बेहर जरूरी था, जिसे भारत ने 7 विकेट से जीत लिया। अब दिल्ली में 11 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

फिलहाल मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवरों में 278 रन बनाए, साउथ अफ्रीका की तरफ से रीजा हेनरीक्स ने 74 और ऐडन मारक्रम ने 79 रनों की शानदार पारी खेली। भारत की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने अच्छा स्पैल डाला और अपने 10 ओवरों में 3.80 की औसत से 38 रन दिए और तीन विकेट भी लिए। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद,कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को एक एक विकेट मिला।

पहली पारी के बाद भारत के सामने 179 रनों का टारगेट था, और इसे चेस करना आसान कतई नहीं था।

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरूआत का लेकिन ये पार्टनरशिप कुछ खास नहीं कर पाई,धवन 13 और शुभमन गिल 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
दोनों ओपनरों के आउट होने के बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने मौर्चा संभाला और धीरे धीरे अपनी पार्टनरशिप के ब़ड़ा किया।
देखा जाए तो इन्ही दोनों ने इंडिया के लिए यह मैच बनाया, एक तरफ ईशान किशन ने 84 गेंदों में 93 रनों की काफी शानदार पारी खेली वहीं दूसरी ओर श्रेयर अय्यर ने शतक जड़ा और अंत तक नाबाद रहकर 113 रन बनाए। पिछले मैच के हीरो संजू सैमसन ने इस मैच में भी निराश नहीं किया बल्कि 36 गेंदों में 235 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत मे अहम भूमिका निभाई।

इस ODI सीरीज का पहला मैच भले ही दक्षिण अफ्रीका ने जीता हो, लेकिन दूसरे मैच में शानदार वापसी से भारतीय टीम ने यह बता दिया है कि पिक्चर अभी बाकी है, अब बाकी की पिक्चर हमें 11 अक्टूबर को दिल्ली में देखने को मिलेगी, जहां अरूण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच खेला जाएगा।

Exit mobile version