28 सितंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका केे बीच T20I सीरीज का आगाज हो चुका है, पहला मै जीतकर भारत ने 1-0 की बढत भी बना ली है। सीरीज से पहले टीम के हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हुड्डा(Deepak Hooda) पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। हुड्डा इलाज के लिए चिकित्सकों की निगरानी में एनसीए में हैं।
हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) और भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) ने भी कंडीशनिंग से संबंधित काम के लिए एनसीए को रिपोर्ट किया है, जबकि अर्शदीप सिंह(Arshdeep singh) तिरुवनंतपुरम में भारतीय टीम के साथ पहले ही जुड़ गए थे।
मोहम्मद शमी(Mohammad Shami) अभी तक कोविड-19 से पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने उमेश यादव(Umesh Yadav) को शमी के स्थान पर और श्रेयस अय्यर(Shreyas iyer) को हुड्डा के प्रतिस्थापन के रूप में टीम में शामिल किया है। शाहबाज अहमद(Shahbaz Ahmed) को भी टी20 टीम में शामिल किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद।