Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IND vs SL 1st T20: अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा ने बचाई इज्जत, शिवम मावी ने मचाया पहले मैच में धमाल, पहले टी20 का पूरा एक्शन

IND vs SL 1st T20: अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा ने बचाई इज्जत, शिवम मावी ने मचाया पहले मैच में धमाल, पहले टी20 का पूरा एक्शन

भारत बनाम श्रीलंका पहला मैच, तारीख थी 03 जनरी, 2023 का दोनों ही टीमों का पहला मैच, लिहाजा दोनों ही टीमें हार के साथ साल की शुरूआत कतई नहीं करना चाहती थी। इस मैच को जीतने के लिए दोनों ही टीमों के तमाम प्लेयरों ने एड़ी चोटी तक का जोर लगाया और रिजल्ट के तौर पर मुंबई के हाईस्कोरिंग वानखेड़े मैदान पर एक एवरेज से स्कोर में भी खूब सारा एक्शन हुआ। इस रिपोर्ट में पहले टी20 की चर्चा विस्तार से करेंगे और आपको बताएंगे मैच का पूरा हाइलाइट

टॉस का सिक्का उछला और श्रीलंका के पक्ष में गिरा, लंकाई कप्तान दसुन सनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया क्योंकि वानखड़े में सबसे ज्यादा मैच उसी टीम ने जीते हैं जिसने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की हो। खैर भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई थी, भारत की यंग ब्रिगेड से पारी की शुरूआत की हाल ही में डबल सैंचुरी जड़ चुके ईशान किशन और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने की। ईशान ठीक ठाक खेल रहे थे लेकिन गिल का पिच पर दिल नहीं लगा, 27 के कुल स्कोर पर शुभमन गिल महज 7 रन बनाकर महेश थीक्षणा का शिकार बन गए। इसके बाद ईशान का साथ देने आए विश्व के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सुर्यकुमार यादव। लेकिन सूर्या ने भी आया राम गया राम वाली नीति अपनाई और सिर्फ 7 रन बनाकर 38 के कुल स्कोर पर सूर्या भी चलते बने। बैक टू बैक  दो विकेट गिरने के बाद अब भारत की पारी पावरप्ले में ही लड़खड़ा चुकी थी और भारत को जरूरत थी अच्छी साझेदारी की। ऐसे में 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन जो टी20 के विशेषज्ञ माने जाते हैं, लग रहा था संजू टिक जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं बल्कि 46 के कुल स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा और संजू सिर्फ 5 रनाकर आउट हो गए। भारत की हालत और भी खराब हो गई थी ना तो पावरप्ले में रन बने थे  और ना ही विकेट बचे थे 46 रनों पर 3 विकेट गिरने के बाद खुद कप्तान हार्दिक ने मोर्चा संभाला। करीब 3 ओवर हार्दिक और ईशान ने पारी को संभाला और रन भी बनाए लेकिन फिर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ईशान भी आउट हो गए, ईशान ने 37 रन बनाए थे और 11 वे ओवर तक पिच पर जटे रहे थे। अब भारत का स्कोर 77 रनों पर 4 विकेट का हो चुका था। पिच पर अब ऑलराउंडरों का जल्वा दिखाने का वक्त आ गया था और फिर वो हुआ जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी। जहां एक तरफ शुरूआत के 10.3 ओवरों में टीम ने सिर्फ 77 रन बनाकर 4 विकेट खो दिए थे वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने मिलकर बाकी के 9.3 ओवरों में 85 बना लिए थे वो भी सिर्फ एक विकेट खो कर। हार्दिक ने 29 हुड्डा ने 41 और अक्षर ने 31 रन बनाए, हार्दिक तो 94 के कुल स्कोर पर आउट हो गए थे लेकिन हुड्डा और अक्षर ने सही मायनों में टीम को 150 को पार पहुंचाया इन दोनों ने भारत के लिए वो किया जो कोई भी प्योर बल्लेबाज नहीं कर पाया था। ऐसे मैच में जहां भारत की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर रही थी वहीं इन तीनों की शानदार बल्लेबाजी के चलते टीम 162 के एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंची थी।

दूसरी पारी के शुरू होने से पहले ही भारतीय यंग ब्रिगेड का कांफिडेंस आसमान पर था बल्लेबाजों की बारी खत्म हो चुकी थी, ऑलराउंडरों को दोबारा कमाल करना था और गेंदबाजों को पूरे दम से श्रीलंका को चारों खाने चित्त करना था।

शिवम मावी का टी20I में अपना डेब्यू कर रहे थे और इतिहास रचने के लिए इससे बेहतर मौका उन्हें कहां मिलता।

खैर श्रीलंका ने रनचेस को शुरू किया पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने पारी का आगाज किया लेकिन दूसरे ही ओवर में शिवम मावी आ गए और उन्होने अपने पहले ओवर की पांचवी गेंद पर 12 के कुल स्कोर पर पथुम निसंका को क्लीन बोल्ड कर  श्रीलंका को पहला झटका दे दिया। क्रिकेट में एक कहावत है “वन ब्रिंग्स टू” यहां भी ऐसा ही हुआ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए धनंजय सिल्वा भी 24 के कुल स्कोर पर शिवम मावी का शिकार हो गए और अब श्रीलंका की टेंशन शिवम मावी बढ़ा चुके थे और विकेट का जो सिलसिला शिवम मावी ने शुरू किया था वो जारी रहा। कुसल मेंडिस को हर्षल पटेल, चरिथ असलंका को उमरान मलिक और भानुका राजपक्षे को भी हर्षल पटेल ने चलता किया। 10.4 ओवरों में श्रीलंका का स्कोर 68 रनों पर 5 विकेट था। यहां से ये मैच भारत की मुट्ठी मे पूरी तरह आ ही गया था कि फिर से एक ट्विस्ट आया। दसुन सनाका, वनिंदु हसरंगा और चमिका करूणारत्ने ने रनचेस को तेज किया और मैच में फिर से जान फूंक दी लेकिन भारत के गेंदबाजों ने फिर से मैच में कमबैक किया और उमरान मलिक ने कप्तान सनाका का विकेट लिया और शिवम मावी में हसरंगा को चलता कर दिया।देखते ही देखते एक तरफा लगने वाला मैच अंतिम गेंद तक पहुंच गया जहां श्रीलंका को 1 गेंद पर 4 रनों की जरूरत थी, गेंदबाज अक्षर पटेल थे, स्ट्राइक पर करूणारत्ने थे, इस गेंद पर शॉट तो लगा मगर उसमें 4 रन लेने का दम नहीं था।

आखरी गेंद पर दिलशान मधुशंका रनआउट हो गए जिसके साथ भारत ने श्रीलंका को ऑलआउट भी कर दिया और 2 रनों से सीरीज का पहला मैच भी जीत लिया।

दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों  के दम पर आसानी से चेस हो जाने वाले स्कोर को भारत ने डिफेंड किया।

डेब्यूटेंट शिवम मावी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, इसके अलावा उमरान मलिक और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए।

पहला मैच तो भारत ने जीत लिया अब भारत की नजर दूसरा मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम करने पर होगी।

Exit mobile version