भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में गुरूवार 12 जनवरी को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। पहले मैच में शानदार जीत के साथ भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी थी ऐसे में दूसरा मैच जीतकर कप्तान रोहित शर्मा सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहते थे।
जब टॉस का सिक्का उछला तो श्रीलंका के पक्ष में गिरा, लंकाई कप्तान दसुन शनाका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को काफी हद तक रोक कर रखा। आलम ये रहा कि श्रीलंका पारी के 50 ओवरों में से 40 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाया और 39.4 ओवरों में 215 को कुल स्कोर पर ऑल आउट हो गया।
भारत की ओर से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा उमरान मलिक को 2 और अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला।
216 रनों का लक्ष्य देखने में तो छोटा लग रहा था और टीम इंडिया वनडे सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने से सिर्फ 216 रनों की दूर पर खड़ी थी।

भारतीय पारी की शुरूआत की कप्तान रोहित शर्मा ने जिनके साथ थे युवा शुभमन गिल। सलामी जोड़ी जल्द ही आउट हो गई। 33 के कुल स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा कप्तान रोहित शर्मा के रूप में जिन्हें करूणारत्ने ने चलता कर दिया था। इसके बाद 41 के कुल स्कोर पर शुभमन गिल 21 रन बनाकर आउट हो गए। भारत को तीसरा झटका लगा पारी के दसवे ओवर में विराट कोहली के रूप में जिन्होने पिछले मैच में ही शतक लगाया था। इस मैच में विराट केलव 4 रन ही बना पाए।
शुरूआती 3 विकेट 10 ओवर में ही गिर जाने से भारतीय टीम को 216 का टारगेट भी कुछ बड़ा सा लगने लगा था लेकिन मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 43.2 ओवर में ही भारत को जीत दिला दी थी।
केएक राहुल ने बल्लेबाजी में सबसे अहम भूमिका निभाई और 103 गेंदों में 64 रनों की जरूरी पारी खेली और अंत तक रहकर भारत को मैच जिताया।
राहुल के अलावा हार्दिक पांड्या ने 36 और श्रेयस अय्यर ने 28 रनों की पारी खेली।
दूसरे वनडे में जीत के बाद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है यानी तीसरा वनडे अब सिर्फ औपचारिकता मात्र होगा क्योंकी सीरीज पर तो भारतीय टीम कब्जा कर ही चुकी है। बाता दें दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच रविवार 15 जनवरी को तिरूवंतपुरम में खेला जाएगा।