29 जुलाई को बारबाडोस में खेले गए भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मैच में मेजबानों ने भारतीय टीम को एकतरफा अंदाज में हराया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने भारत को सिर्फ 40.5 ओवरों में ही 181 के कुल स्कोर पर ऑलआउट कर दिया, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 36.4 ओवरों में ही 182 रन बनाकर वेस्टइंडीज ने मैच अपने नाम कर लिया। बता दें 3 मैचों की वनडे सीरीज का ये दूसरा मैच था, पहले मैच में भारत की जीत और दूसरे में वेस्टइंडीज की जीत के बाद अब 1 अगस्त को होने वाला तीसरा मैच सीरीज का निर्णायक मैच होगा।
फ्लॉप रही भारत की बल्लेबाजी –
ओपनिंग करने आए ईशान किशन और शुभमन गिल के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबीज दूसरे वनडे मैच में कुछ खास नहीं कर पाया। 17वें ओवर की आखरी गेंद पर 90 रनों के कुल स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा था, गिल 34 रन बनाकर आउट हुए थे, अगले ही ओवर में अर्धशतक जड़ चुके ईशान किशन 55 रन बनाकर कैच आउट होकर चलते बने।
मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन,अक्षर पटेल और कप्तान हार्दिक पांड्या का शो पूरी तरह फ्लॉप रहा, तीनों में से कोई भी 10 का आंकड़ां भी नहीं छू पाया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने जैसे तैसे 24 रनों की पारी खेली और 32वें ओवर में 148 के कुल स्कोर पर वो भी चलते बने। सूर्या के बाद बामुशक्कत भारतीय टीम 181 रन बना पाई जो वनडे गेम के लिए काफी नहीं थे और वेस्ट इंडीज ने सिर्फ 36.4 ओवरों में ही मैच जीत लिया। गेंदबाजी में भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने शानदरा गेंदें फेंकी, उन्होने 8 ओवरों में 42 रन देकर 3 विकेट लिए, वेस्ट इंडीज के कुल 4 ही विकेट गिरे थे जिनमें से 3 शार्दुल और 1 कुलदीप यादव ने लिया।