भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 24 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए भारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज के दूसरे एक दिवसीय मैच में 71 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। इस मैच में भारतीय टीम ने 2 विकेट से जीत हासिल की लेकिन इतनी शानदार पारी खेलने और टीम के मैच और सीरीज जीतने बाद भी श्रेयस अय्यर अपने आउट होने की बात के लेकर दुखी थे। इस मैच में अल्जारी जोसेफ ने उन्हें एलबीडब्यू आउट किया हालांकि उनहें आउट करार देने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने खासा गुस्सा भी दिखाया।
मैच के बाद बोले अय्यर –
खेल खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए ‘मैंने आज जो स्कोर किया उससे मैं खुश हूं लेकिन जिस तरह से मैं आउट हुआ उससे नाखुश हूं। मुझे टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाना चाहिए था। मैंने अच्छी शुरुआत की लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से अपना विकेट गंवाया। उम्मीद है कि अगले मैच में मैं इससे बेहतर प्रदर्शन करूंगा और शतक बनाने में सफल रहूंगा।’ इस 27 वर्षीय बल्लेबाज को अफसोस है कि वह अब तक शतक नहीं जमा पाए हैं।
इस मैच से पहले भी अय्यर ने कहा था कि वे शतक लगाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस मैच में अय्यर अच्छा खेल रहे थे और शतक के करीब भी थे लेकिन अंपायर की एक गलती के चलते उन्हें पवेलियन जाना पड़ा।
क्या थी अंपायर की गलती और पूरी कहानी –
63 रन बनाकर श्रेयस अय्यर स्ट्राइक पर थे और जोसेफ पारी के 33वें ओवर की आखरी गेंद फेंक रहे थे, गेंद श्रेयस के पैड पर जाकर लगी तो अपील हुई, अपील से प्रभावित होकर अंपायर ने अय्यर को आउट करार दिया। श्रेयस ने रिव्यू लिया तो साफ पता चला कि वे नॉट आउट हैं लेकिन अंपायर की कॉल के नियम के चलते उन्हें वापस जाना पड़ा।