24 जुलाई को हुए भारत बनाम वेस्ट इंडीज ODI मैच में भारतीय टीम ने 2 विकेट से जीत हासिल की, इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ODI सीरीज में 2-0 से अजेय बढत बनाई। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज अपने नाम की क्योंकि अब 27 जुलाई को खेला जाने वाला तीसरा ODI मैच सिर्फ औपचारिकता मात्र है। दूसरे वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच रहे भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया और अंत तक डटे रहकर और आखरी छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई, लेकिन उन्होने इसका श्रेय साथी खिलाड़ी आवेश खान को दिया।
मैच के बाद भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चहल टीवी के अपने शो पर अक्षर पटेल और आवेश खान से बात की।
भारत को जीत के लिए 3 गेंदों में 6 रनो की जरूरत थी और अक्षर पटेल ने छक्का लगाकर दो गेंदे शेष रहते ही भारत को ये मैच जिताया था। इसपर चहल ने सवाल किया और कहा “बहुत प्रेशर था आपने यह कैसे किया”।
इसके जवाब में अक्षर ने कहा “यह दिमाग हमारे आवेश भाई का था उन्होने मुझे बताया कि वेस्ट इंडीज के तीनों मेन बॉलर्स के ओवर खत्म हो गए हैं और एक ओवर बचेगा, इसलिए मैने उस ओवर का इंतजार किया और फिर अपना पूरा जोर लगाया”
वैसे तो आवेश खान भारतीय टीम के गेंदबाज हैं लेकिनव इस मैच में जरूरत के वक्त आवेश खान ने भी दो चौके लगाकर रनचेस में मदद की। अक्षर पटेल ने क्वीनस् पार्क ओवल में हुए इस मैच में मात्र 35 गेंदों में शानदार 64 रनों की शानदार पारी खेली और छक्के के साथ टीम को जिताया।
इस मैच को जीतते ही भारतीय टीम ने सीरीज भी अपने नाम की। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 29 से 7 अगस्त तक 5 T20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।