Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि BCCI ने इस दिग्गज को बनाया भारतीय टीम का कोच

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि BCCI ने इस दिग्गज को बनाया भारतीय टीम का कोच

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम रवाना हो चुकी है। भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगा, जो 18 से 22 अगस्त तक खेली जाएगी। पहले से चुनी गई स्कवाड में बदला करके BCCI ने शिखर धवन(ShikharDhawan) को कप्तानी के पद हटा दिया और केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंप दी। आपको बता दें कि टीम के कप्तान के साथ ही जिम्बाबवे दौरे पर भारतीय टीम के कोच को भा बदल दिया गया है और सिर्फ होड कोच ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी के कोच को भी बदल दिया गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एवं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी(National Cricket Academy) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)को मुख्य कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) की जगह जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का कोच बनाया गया है। द्रविड़ को दौरे से आराम दिया गया है। साथ ही भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़(Vikram Rathour) और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे(paras mhambrey) को भी ब्रेक दिया गया है। उनकी जगह ऋषिकेश कानिटकर(Rishikesh kanitkar) और साईराज बहुतुले(Sairaj Bahutule) को भेजा गया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अनुसार भारत के दिग्गज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के वर्तमान प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) जिम्बाब्वे दौरे के लिए मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) को ब्रेक दिया गया है। एशिया कप में भारत का अभियान 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे भी ब्रेक पर होंगे। उनकी जगह ऋषिकेश कानिटकर और साईराज बहुतुले दौरे पर होंगे।

इससे पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम में वीवीएस लक्ष्मण ने द्रविड़ की अनुपस्थिति में भारत के आयरलैंड दौरे के दौरान भी मुख्य कोच के रूप में काम किया था।

बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहले टीम का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया था, लेकिन आखिरी वक्त में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के फिट होकर वापसी करने के बाद उनको यह जिम्मेदारी सौंप दी गई है। अब शिखर धवन टीम के उपकप्तान होंगे।जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम रवाना हो चुकी है। टीम के साथ कोच वीवीएस लक्ष्मण भी गए हैं।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

Exit mobile version