नई दिल्ली डिजिडेल डेस्क। भारत और आस्ट्रेलिया के बीव बॉडर- गवास्कर ट्रॉफी को लेकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया। टीम इंडिया के कैप्टन जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ‘जस्सी एंड कंपनी’ ने पहली पारी में 150 रन बनाए। जवाब में कंगारू महज 104 रन ही बना सके। ऐसे में टीम इंडिया को 46 रनों की बढ़त मिली। दूसरी बारी में भारतीय टीम ने जबरदस्त पलटवार किया।
यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतक के बल पर टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी। जीत के लिए आस्ट्रेलिया को 534 रन बनाने थे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के चलते आस्ट्रेलिया 238 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की। भारत के लिए ये सीरीज काफी अहम है। इस सीरीज में टीम इंडिया का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भविष्य दांव पर लगा है।
टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 150 रन
टीम इंडिया के कैप्टन जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। तेज और उछाल भरी पिच पर बैटर्स संघर्ष करते नजर और टीम इंडिया 49.3 ओवर में सिर्फ 150 रन बना सकी। डेब्यू डन नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल देवदत्त पडिक्कल शून्य पर आउट हो गए। विराट कोहली 5 रन, ध्रुव जुरेल 11 रन और वॉशिंगटन सुंदर 4 रन ही बना सके। हर्षित राणा सात रन और बुमराह आठ रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने चार विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मार्श को दो-दो विकेट मिले।
आस्ट्रेलया टीम 104 रन पर आलआउट
भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में महज 104 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। भारत के खिलाफ 43 साल बाद घरेलू टेस्ट में सबसे कम स्कोर रहा। टीम इंडिया के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की पारी पर और दबाव बनाया। पर्थ की पिच पर भारतीय गेंदबाज हावी रहे। आस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज दहाई का अंक तक नहीं छू सके। टीम इंडिया की फील्डिंग भी शानदार रही। स्लिप में अच्छे कैच पकड़े गए।
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बनाए 487 रन
टीम इंडिया ने दूसरी पारी का आगाज शानदार तरीके से किया। ओपनर केएल राहुल और यसश्वी जायसवाल ने पचासे जड़े। दोनों ने पहले विकेट के लिए 200 रन से अधिक की साझेदारी की। यसश्वी जायसवाल ने पर्थ में शतक जड़ा और 161 रनों की उम्मा पारी खेली। विराट कोहली के बल्ले ने भी रन उगले। किंग कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए। केएल राहुल ने 77 रन बनाए। नीतीश रेड्डी ने भी ताबड़तोड़ 35 रनों की पारी खेली। पंत शून्य रन पर पवेलियन लौटे। टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 486 रन पर पारी घोषित की। आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन का टारगेट मिला। आस्ट्रेलिया के बॉलर्स दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाए। जायसवाल और विराट कोहली ने मैदान के हर कोने में रन बनाए।
आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बनाए 238 रन
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरूआत बहुत खराब रही। नाथन मैकस्वीनी (0), पैट कमिंस (2) और मार्नस लाबुशेन (3) के विकेट रविवार को ही गंवा दिए थे। टीम को दो झटके उस्मान ख्वाजा (4) और स्टीव स्मिथ (17) के रूप में लगे। दोनों को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। एक वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17/4 पर था। हेड और मार्श ने टीम के लिए कुछ रन जोड़े। तभी बुमराह ने ट्रेविस हेड को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह 101 गेंद में आठ चौके की मदद से 89 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नीतीश ने मिचेल मार्श को क्लीन बोल्ड किया। वह 47 रन बना सके। कैरी ने 36 रन बनाए और पूरी आस्ट्रेलिया टीम 238 रन पर आउट हो गई और टीम इंडिया ने 295 रनों से पर्थ टेस्ट जीत लिया।
बुमराह ने तोड़ी आस्ट्रेलिया की कमर
पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से मेजबान टीम की कमर तोड़ दी है। बुमराह ने पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वानी और उस्मान ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाई। स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस को भी उन्होंने अपना शिकार बनाया। दूसरे दिन अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने एलेक्स कैरी को आउट कर दिया। ंकैरी का विकेट लेने के साथ ही बुमराह ने कपिल देव की खास लिस्ट में अपना नाम लिखवा लिया। बुमराह ऑस्ट्रेलिया में एक से ज्यादा बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ये काम अभी तक सिर्फ कपिल देव और मोहम्मद शमी ने किया था। बुहराह ने पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में 8 विकेट लिए। जबकि सिराज को 3 विकेट लिए। एक विकेट रेड्डी को मिला।
यसश्वी ने शतक जड़कर रचा कीर्तिमान
भारत के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 205 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है। आपको बता दें कि यह जायसवाल का ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच है। भारत के लिए इससे पहले सिर्फ दो बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया था। जायसवाल ऐसा करने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। यशस्वी जायसवाल से पहले सुनील गावस्कर और 1968 में मोटगनहल्ली जयसिम्हा ने शतक जड़े थे। ऐसे में 47 सालों के बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट मैच में शतक जड़ा है। यसश्वी ने एक वर्ष में सबसे ज्यादा 1500 रन बनाने का रिकार्ड भी अपने नाम किया। यसश्वी से पहले सुनील गवास्कर ने 1400 से अधिक रन बनाए थे।
विराट कोहली ने पर्थ में जड़ा शतक
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में शतक ठोका है। इस पारी के साथ ही कोहली ने अपने 81वें इंटरनेशनल शतक के इंतजार को खत्म कर दिया है। कोहली ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। शतक बनाने के बाद कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का को बल्ले से फ्लाइंग किस किया और उनकी जमकर तारीफ भी की। कोहली ने 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टंडीज के खिलाफ शतक जमाया था। इसके बाद कोहली ने अब टेस्ट में शतक ठोका है। कोहली का ये टेस्ट में 30वां शतक है। इसी के साथ वह सचिन के 100 इंटरनेशनल शतक की तरफ बढ़ रहे हैं।
दो खिलाड़ियों का हुआ टेस्ट मैच में डेब्यू
जसप्रीत बुमराह ने अपनी प्लेइंग इलेवन में चौंकाने वाले बदलाव करते हुए अनुभवी प्लेयर्स की जगह दो युवाओं को मौका दिया है। 21 साल के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और 22 साल के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा का टेस्ट डेब्यू हुआ है। दोनों अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। टॉस से पहले दोनों को टेस्ट कैप सौंपी गई। इस अहम मुकाबले से पहले भारत ने अपने अनुभवी हरफनमौला रविंद्र जडेजा और दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं दिया है।