नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों का आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया के कैप्टन सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतक के चलते भारतीय टीम 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 145 रन ही बना सकी। ऐसे में ‘सूर्या एंड कंपनी’ ने 135 रनों से ये मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। 2024 में टीम इंडिया ने 26 मैच खेले और 24 में जीत दर्ज की। आज के मुकाबले में अनगिनत रिकार्ड बने और टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जे वाला अजेय ऑपरेशन बरकरार रहा।
IND vs SA Live भारत ने बनाए 283 रन
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और सैमसन तथा तिलक ने तूफानी बल्लेबाजी कर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। भारत ने इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 86 गेंदों पर 210 रनों की साझेदारी के दम पर 20 ओवर में एक विकेट पर 283 रन बनाए। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। तिलक वर्मा ने 47 गेंदों पर नौ चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 120 और संजू सैमसन ने 56 गेंदों पर छह चौकों और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए। भारत के लिए सैमसन और तिलक के अलावा अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए एकमात्र विकेट लुथो सिपाम्ला ने लिया।
IND vs SA Live साउथ अफ्रीका ने बनाए 148 रन
भारत के 283 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया। पॉवरप्ले के ओवर में साउथ अफ्रीका के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। अर्शदीप सिंह ने अपने दो ओवर में ही तीन बल्लेबाजों को आउट कर सनसनी मचा दी। हार्दिक ने भी एक बैटर को आउट किया। साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने 36 रन बनाए। जबकि स्टब्स ने 43 रनों की पारी खेली। एम यान्सन ने अच्छी बल्लेबाजी की और 45 रनों की उपयोगी पारी खेली। सिर्फ तीन बल्लेबाज डबल डिजिट पर पहुंच सके। साउथ अफ्रीका 148 रन ही बना सकी। आज के मुकाबले में अर्शदीप ने तीन विकेट लिए और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर हैं। पहले नंबर पर यजुवेंद्र चहल हैं। वहीं रवि बिश्नोई ने एक विकेट लिया, चक्रवर्ती के खाते में भी 2 विकेट गए। अक्षर वटेल ने 2 विकेट लिए।
IND vs SA Live संजू ने जड़ा तीसरा शतक
संजू सैमसन ने शुक्रवार को दमदार वापसी की। स्टार खिलाड़ी ने महज 51 गेंदों में शतक लगाकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह एक कैलेंडर वर्ष में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस सीरीज में दूसरा शतक जड़ा। इस विस्फोटक प्रदर्शन के दम पर संजू एक कैलेंडर वर्ष (2024) में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया। केएल ने दो शतक लगाए। वहीं, संजू सैमसन के अब तीन शतक हो गए हैं। वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। शीर्ष पर पांच शतकों के साथ रोहित शर्मा हैं जबकि दूसरे पायदान पर सूर्यकुमार यादव हैं। उन्होंने इस प्रारूप में चार शतक लगाए हैं।
IND vs SA Live तितक ने लगातार जड़ा दूसरा शतक
युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इस मुकाबले में शानदार बैटिंग की है और लगातार दो मैचों में शतक जड़ दिया है। तिलक ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर नाबाद 120 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके 9 चौके और 10 छक्के निकले। तिलक ने इससे पहले तीसरे मैच में भी 56 गेंदों पर नाबाद 107 रनों की पारी खेली थी और अब उन्होंने इस मैच में भी शतकीय पारी खेली डाली है। दरअसल, अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए तिलक ने तीसरे मैच में भी शतकीय पारी खेली थी। इस मुकाबले में तिलक ने शतक लगा दिया और इसी के साथ वे संजू सैमसन के बाद दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाए हैं। इससे पहले संजू ने इसी श्रृंखला में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
IND vs SA Live भारत ने अब तक लगाए 1500 छक्के
संजू सैमसन के पहले छक्के के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 1500 से अधिक छक्के लगाने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है। पहले स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का नाम आता है। जिन्होंने खबर लिखे जाने तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 1556 छक्के लगाए हैं। वेस्टइंडीज के बाद 1501 छक्कों के साथ टीम इंडिया अब दूसरे स्थान पर काबिज है। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का नाम आता है। कीवी टीम ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अबतक 1296 छक्के लगाए हैं। इन तीनों देश के बाद चौथे एवं पांचवें स्थान पर 1211 और 1130 छक्कों के साथ क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम काबिज है।
IND vs SA Live भारत ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के
यही नहीं टी20 प्रारूप के एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली दूसरी टीम भी भारत बन गई है। पहले स्थान पर भी टीम इंडिया का ही नाम आता है। साल 2022 में भारत ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 289 छक्के लगाए थे। वहीं जारी साल में ब्लू टीम 216 छक्के लगा चुकी है। तीसरे और चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज का नाम आता है। कैरेबियन टीम ने साल 2021 में कुल 214 छक्के लगाए थे। वहीं जारी साल में वह 208 लगा चुकी है। वहीं अगर एक मैच की बात करें तो यहां भी टीम इंडिया आगे निकल गई है। आज के मुकाबले में 23 छक्के लगे। जबकि इससे पहले भारतीय टीम ने 22 सिक्सर श्रीलंका के खिलाफ लगाए थे। भारत ने दूसरा सबसे बड़ा टोटल भी बनाया। 297 के बाद आज के मैच में सूर्य कुमार की टीम ने 283 रन बनाए।