नई दिल्ली। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरी टक्कर 10 सितबंर को होने वाली है. दोनो देशों के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच 2 सितबंर को खेला गया था, इसमें ये मैच बारिश के कारण प्रभावित हुआ था बेनतीजा रहा. अब दोनों टीमों के बीच एक बार फिर श्रीलंका के कोलबों में टक्कर होने वाली है. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीम बुमराह की वापसी होने वाली है.
एशिया कप 2023 में दूसरी बार भिड़ेंगे भारत-पाक
बता दें क भारत ने टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच नेपाल के खिलाफ खेला था, इस मैच में जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं थे. लेकिन 10 सितबंर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह वापसी करेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच ये भिड़ंत सुपर-4 के अंतर्गत होने वाली है.
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह हुए फिट
बुमराह की वापसी के अलावा सबकी नजरें विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पर भी होंगी. केएल राहुल अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के प्लेइंग-11 में उनको भी जगह मिल सकती है. अगर केएल राहुल गा प्लेइंग-11 में जगह मिलती है, तो ईशान किशन का पत्ता कट सकता है.
ईशान और राहुल में से किसी एक को मिलेगा मौका
हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के अपने पहले मुकाबले ईशान किशन ने कमाल की बल्लेबाजी की थी. किशन ने 5वें नंबर पर उतरकर 82 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली थी. इस नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का रिकॉर्ड भी कमाल का रहा है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ईशान किशन(विकेटकीपर बल्लेबाज), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या(उपकप्तान), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.