ODI और T20 में England को परास्त करने के बाद भारतीय टीम अपने अगले मिशन के लिए वेस्टइंडीज पहुंच गई है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और फिर वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी अब कैरेबियाई चुनौती का सामना करने के लिए पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंच गए हैं।
भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल आठ मैच खेलने है, जिसकी शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है। भारतीय टीम यहां सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।
कप्तान रोहित शर्मा को वनडे सीरीज में आराम दिया गया है और उनकी जगह शिखर धवन को टीम की कमान संभालेंगे। वहीं रवींद्र जडेजा को इस सीरीज में उपकप्तान बनाया गया है। वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है। वनडे सीरीज के सभी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाएंगे और इसके लिए कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान शिखर धवन की अगुआई में टीम इंडिया यहां पहुंच चुकी है।
शिखर धवन ने हवाई जहाज से उतरते हुए एक रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया। इसमें उनके साथ कोच राहुल द्रविड़, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और श्रेयर अय्यर मस्ती करते नजर आए।
इनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर तो चहल-शुभमन ने ईशान के साथ की अपनी-अपनी तस्वीरें शेयर की। एक तस्वीर में टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और सूर्यकुमार यादव भी नजर आए।
बता दें कि भारतीय टीम 22 जुलाई से 7 अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और उसके बाद फिर पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलने उतरेगी। वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले 22, 24 और 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेले जाएंगे।