New Zealand पर India की जीत ने आसान की ICC की मुश्किलें, दिया Pakistan को एक अहम Match की मेज़बानी का मौका

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस जीत से सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से तय हुआ। अगर भारत जीतता है, तो फाइनल दुबई में होगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो फाइनल पाकिस्तान में होगा।

India vs Australia Champions Trophy semi-final

Cricket News : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी, लेकिन यह तय नहीं था कि उसका सामना किससे होगा। अब यह साफ हो गया है कि भारत 4 मार्च को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

आईसीसी के लिए यह जीत फायदेमंद रही क्योंकि अगर भारत यह मैच हार जाता, तो सेमीफाइनल के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव करना पड़ता। इसके अलावा, पाकिस्तान को भी इससे नुकसान होता क्योंकि उसे एक और मैच की मेजबानी से हाथ धोना पड़ता।

भारत की जीत से पाकिस्तान को लगा झटका

अगर भारत न्यूजीलैंड को हराने में असफल रहता, तो वह सेमीफाइनल 2 के लिए क्वालीफाई करता, जहां उसे साउथ अफ्रीका से भिड़ना पड़ता। इस मैच का आयोजन लाहौर में तय था। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पहले ही साफ कर चुका है कि भारतीय टीम किसी भी मैच के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।

इस वजह से अगर भारत लाहौर में सेमीफाइनल खेलने के लिए क्वालीफाई करता, तो आईसीसी को मैच का वेन्यू बदलकर दुबई करना पड़ता। इससे पाकिस्तान एक और बड़े मैच की मेजबानी से वंचित हो जाता।

पाकिस्तान को पहले भी झेलनी पड़ी थी परेशानी

आईसीसी ने पहले ही इस बात को स्वीकार कर लिया था कि भारत पाकिस्तान में मैच नहीं खेलेगा। इसी कारण ग्रुप स्टेज में जब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था, तब पाकिस्तान को दुबई आकर खेलना पड़ा था।

इस फैसले पर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने सवाल उठाए थे। उनका मानना था कि भारत को ट्रेवल न करने का फायदा मिल रहा है और इसी वजह से वह अच्छे फॉर्म में बना हुआ है।

फाइनल का वेन्यू भारत की जीत पर निर्भर

अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि भारत फाइनल में पहुंचता है या नहीं। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचता है, तो फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जाता है, तो यह मुकाबला पाकिस्तान के किसी स्टेडियम में होगा।

अब 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें यह तय होगा कि कौन सी टीम खिताबी मुकाबले में जगह बनाएगी।

भारत की न्यूजीलैंड पर जीत ने न सिर्फ सेमीफाइनल की तस्वीर साफ कर दी, बल्कि पाकिस्तान को एक और झटका भी दिया। अगर भारत हारता तो आईसीसी को वेन्यू बदलना पड़ता, जिससे पाकिस्तान को नुकसान होता। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल होने जा रहा है, जिसका नतीजा फाइनल के वेन्यू को भी तय करेगा।

Exit mobile version