नई दिल्ली: श्रीलंका में वनडे सीरीज हारने के बाद अब भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए इस साल के लास्ट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर जाना है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट से पहले कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ गुलाबी बॉल से 2 दिन का प्रैक्टिस मैच खेलना होगा। ये प्रैक्टिस मैच पहले और दूसरे टेस्ट के बीच 30 नवंबर और 1 दिसंबर को मनुका ओवल में खेला जाएगा।
बता दें, कि पिछले दो सीजनों में प्राइम मिनिस्टर इलेवन (Australia) की टीम साल 2022 में वेस्टइंडीज और साल 2023 में पाकिस्तान से मुकाबला खेली थी, लेकिन अब टीम इंडिया के साथ मैच को सिर्फ 2 दिनों के लिए खेला जाएगा। साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने दौरे में हार झेली थी। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम उस दौरान अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर ही आउट हो गई थी। इसके बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया 2-1 से जीती थी।
कुल मिलाकर भारत ने सिर्फ चार दिन नाइट टेस्ट खेले हैं, जिसमें सबसे हालिया साल 2022 में बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 12 मैच खेले हैं, जिसमें पिछले सीजन में ब्रिस्बेन में वेस्टइंडीज से आठ रन की हार शामिल है,जो गुलाबी गेंद के खिलाफ उनकी पहली हार थी।
बात अगर पिंक बॉल टेस्ट में टीमों के उम्दा प्रदर्शन की करें तो, ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल टेस्ट मुकाबलों में प्राइम मिनिस्टर इलेवन की एक मजबूत टीम रही है। मैट रेनशॉ ने पिछले 2 मुकाबलों में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ 81 नॉट आउट 101 नाट आउट और 136 रनों की शानदार पारी खेली थी। इन मुकाबलों में विवाद की बात करें तो, पिछले सीजन में मनुका की पिच को लेकर पाकिस्तान की टीम ने नाराजगी जताते हुए आलोचना की थी। पाकिस्तानी टीम का कहना था कि खेल के लिए पिच काफी धीमी थी। इस वजह से गेंद काफी नीचे रह रही थी।
ये भी पढ़ें :- 27 सालों बाद Sri lanka ने रोका भारत का विजय रथ, विराट कोहली जैसे बड़े नाम भी नहीं बचा पाए सीरीज
आपको बता दें, टी इंडिया को 22 नवंबर को होने वाले टेस्ट से पहले 15 से 18 नवंबर तक वाका में इंट्रा- स्क्वाड वार्म अप मैच खेलना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी।