2022 का साल क्रिकेट से भरपूर रहा, तमाम सीरीजों के साथ-साथ एशिया कप और टी20 विश्व कप में भी हमें खूब मजा आया, मजे की बात तो ये भी है कि भारत ने एशिया कप भी जीता और टी20 विश्व कप भी। नहीं नहीं हम मजाक बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं वाकई में भारत की टीम ने इस साल का एशिया कप भी जीता है और टी20 विश्व कप में भी फतेह की है। हां वो बात अलग है कि मेंस सीनियर टीम दोनों जगह हार कर आई लेकिन जो काम सीनियर टीम ना कर पाई वो काम हमारी महिला टीम और नेत्रहीन टीम ने कर दिखाया।
बता दें 17 दिसंबर 2022 को तीसरे नेत्रहीन टी20 विश्व कप का फाइनल मैच था, ये मैच भारत और बांग्लादेश की नेत्रहीन टीमों के बीच बैंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने इस मैच में 120 रनों के बड़े अंतर से बांग्लादेश को खदेड़ दिया और तीसरी बार नेत्रहीन टी20 विश्व कप का टाइटल अपने नाम किया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया और 3 बार ये खिताब जीतने वाली इकलौती टीम बन गई, इससे पहले साल 2012 और 2017 में भारतीय नेत्रहीन टीम ने खिताब जीता था। जीत के बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया और मैदान पर खूब तिरंगा फहराया।
बता दें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 2 विकेट गवां कर 277 रन बोर्ड पर लगा दिए। सुनील रमेश ने शतकीय पारी खेली और मात्र 63 गेंदों में 136 रन बनाए। 278 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम फुस्स हो गई और 20 ओवरों में मात्र 157 रन ही बना पाई। भारतीय टीम ने 120 रनों से मैज जीतकर तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया।
एशिया कप में देश की बेटियों ने दिखाया था दम
इस साल एशिया कप में भारतीय सीनियर टीम सुपर 4 राउंड में ही बाहर हो गई थी जो काम रोहित शर्मा की ब्रिगेड नहीं कर सकी वो काम हरमनप्रीत की सेना ने कर दिखाया था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में जाकर खिताब अपने नाम किया और एशिया कर 2022 की ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने महिला एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब अपने नाम किया। एशिया कप 7 बार जीतने वाली भारतीय टीम इकलौती है। श्रीलंका ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 65 रन बनाए, जवाब में भारत ने 8.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाकर मैच जीत लिया।