Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम ने दोहराया इतिहास, पाकिस्तान ने 2021 में किया था यही हाल

टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम ने दोहराया इतिहास, पाकिस्तान ने 2021 में किया था यही हाल

T-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इतिहास को दोहरा दिया, वैसे भारत को दोहराना तो 2007 का इतिहास था लेकिन टीम ने इतना कष्ट नहीं किया 2007 की जगह 2021 का ही इतिहास टीम ने दोहरा दिया।
10 नवंबर को एडिलेड में खेले गए मैच में भारत को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हरा दिया और पहली फुरसत में पूरी टीम की भारत की टिकट कटवा दी।
एक साल पहले 24 अक्टूबर 2021 को पाकिस्तान ने भी भारत को 10 विकेेट से इसी अंदाज में हराया था, तब भारतीय टीम ने 20 ओवरो में 151 रन बनाए थे जिसे पाकिस्तान ने 17.5 ओवरो में ही चेस कर लिया था वो भी बिना कोई विकेट गंवाए।
इस मैच के एक साल के बाद 10 नवंबर 2022 को भारत ने टी-20 विश्व कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबले इंग्लैंड के खिलाफ खेला, और इंग्लैंड ने भी 10 विकेट से भारतीय टीम को करारी मात दी।


कप्तान रोहित ने टॉस हारा और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी भारत की शुरुआत खराब रही और केवल 9 रनों के कुल स्कोर पर केएल राहुल क्रिस वोक्स का शिकार बने। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत का स्कोर 50 के पार ले गए। 56 के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा 27 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का शिकार बने। सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके और 14 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर सॉल्ट को कैट थमा बैठे। यहां से कोहली और हार्दिक ने चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 136 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर कोहली 50 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का दूसरा शिकार बने। अंत के ओवरों में हार्दिक ने आतिशी पारी खेलकर भारत का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 तक पहुंचाया। हार्दिक पारी की आखिरी गेंद पर हिट विकेट हो गए।

image source – Cricket England (Twitter)

पहली पारी के बाद भी भारतीय फैंस को अपनी टीम से पूरी उम्मीद थी कि गेंदबाजी में कुछ कमाल होगा और भारत इस मैच को कैसे भी जीत लेगा, लेकिन फिर मैदान पर इंग्लैंड की ओर से कप्तान जॉस बटलर और ऐलेक्स हेल्स ने रनचेस की शुरूआत की, पहली गेंद से ही दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को आड़े हाथ लिया। चाहे अर्शदीप हो, भूवी हो, अश्विन हों,शमी हों हार्दिक हों या फिर अक्षर पटेल हों, जॉस द बॉस ने अपने साथी ऐलेक्स के साथ मिलकर सभी गेंदबाजों की बारबर पिटाई की। दोनो भारतीय गेंदबाजों को ऐसे खेल रहे थे मानो ये कोई सेमीफाइनल नहीं बल्कि कोई प्रैक्टिस मैच हो। खैर
कप्तान जोश बटलर ने 49 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की बदौलत नाबाद 80 व एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 4 चौके और सात छक्के की बदौलत नाबाद 86 रन बनाए।

भारत की गेंदबाजी की बात करें तो रोहित ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन एक भी गेंदबाज कोई विकेट नहीं ले पाया
भुवनेश्वर कुमार ने 2 ओवर में 25 रन दिए, अर्शदीप सिंह ने 2 ओवर में 15 और मोहम्मद शमी ने 3 ओवरों में 39 रन खर्च कर दिए। स्पिनरों की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन ने 2 ओवर में 27 रन और अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 30 रन दिए, इसके अलावा इस मैच में बल्ले से आग उगलने वाले हार्दिक पांड्या ने अपने 3 ओवरों में 34 रन खर्च किए।

भारत की बेहद साधारण गेदबाजी के चलते इंग्लैंड ने मात्र 16 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए ये मैच जीत लिया और फाइनल में पाकिस्तान के साथ आपनी मीटिंग फिक्स कर ली।

Exit mobile version