Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
विश्व के नंबर 1 वनडे गेंदबाज बने भारत के मोहम्मद सिराज, ICC Ranking में है भारत का जल्वा

विश्व के नंबर 1 वनडे गेंदबाज बने भारत के मोहम्मद सिराज, ICC Ranking में है भारत का जल्वा

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हाल हीम में विश्व के नंबर 1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं। बता दें उन्होने न्यूजीलैंड के तेज गेंदाबाज ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ा है और अब वे ICC ODI रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।

सिराज 729 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर 1 पर हैं वहीं 727 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड हैं।

बता दें पहली बार सिराज ने यह स्थान हासिल किया है।

2022 रहा शानदार –

मोहम्मद सिराज के लिए बीता साल काफी शानदार रहा है, पिछले साल फरवरी में उन्होने 3 साल बाद वनडे टीम में वापसी की थी जिसके बाद वे लगातार भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते रहे हैं। तब से लेकर अब तक उन्होने कुल 20 मौचों में 37 विकेट लिए हैं।

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज में सिराज ने 9 विकेट लिए थे। इसके अलावा हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्होने 4 विकेट चटकाए थे।

ICC रैंकिंग में भारत का वर्चस्व –

ICC की रैंकिग में ज्यादातर क्षेत्रों में भारतीय खिलाड़ी अपना परचम लहरा रहे हैं।

बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव पहले से ही नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं वहीं वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल छठे और विराट कोहली सातवें पायदान पर हैं। टेस्ट की बात करें तो यहां भी सातवे नंबर पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम है।

गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज नंबर 1 वनडे गेंदबाज हैं वहीं जसप्रीत बुमराह

टेस्ट के नूबर 3 गेंदबाज हैं। ऑलराउंडरों में भी भारतीय ऑलराउंडरों का जल्वा है. टेस्ट में रविंद्र जड़ेजा नंबर 1 हैं तो वहीं टी20 में हार्दिक पांड्या नंबर 3 पर हैं।

टीम रेटिंग की बात करें तो भारतीय टीम टी20 और वनडे में विश्व की नंबर 1 टीम है वहीं टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत दूसरे नंबर पर है।

Exit mobile version