भारतीय तेज तर्रार और 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव(Suryakumar yadav) ने टी 20 विश्व कप 2022 में पिछले हफते दो अर्धशतक लगाने के बाद अबब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी की टी 20 प्लेयर रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल कर लिया है।
पहले तो सूर्यकुमार यादव ने सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए और बाद में पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 40 गेंदों पर 68 रन की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत उन्होंने न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया।
यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचने वाले 23वें खिलाड़ी हैं और विराट कोहली के बाद टी20 क्रिकेट में नंबर 1 पर पहुंचने वाले केवल दूसरे भारतीय हैं। विराट कोहली ने सितंबर 2014 से दिसंबर 2017 तक नंबर 1 पर 1,013 दिन बिताए। यादव की 863 रेटिंग है। जो किसी भारतीय द्वारा हासिल किया गया दूसरा सर्वाधिक अंक है। इससे पहले सितंबर 2014 में कोहली ने 897 का सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल किया था। फिलहाल भारत की ओर से Top 10 में 2 ही बल्लेबाज हैं, नंबर 1 पर सूर्यकुमार यादव हैं और नंबर 10 पर हैं विराट कोहली।

न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने श्रीलंका के खिलाफ 104 और इंग्लैंड के खिलाफ 62 रन का स्कोर किया था, जिसकी बदौलत उन्होंने पांच स्थानों की छलांग लगाते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ सातवां स्थान हासिल किया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के रिले रोसौव ने बांग्लादेश के खिलाफ 109 रन बनाकर शीर्ष 10 में प्रवेश किया। उन्होंने 17 स्थानों की छलांग लगाते हुए करियर के सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान पर पहुंच गए।
टी-20 विश्व कप में शानदार हैं सूर्या
सूर्यकुमार यादव T20 विश्व कप में भी अच्छे फॉर्म में हैं और लगातार अच्छी पारियां खेलकर टीम की जीत में शिरकत कर रहे हैं।
पहले मेैच में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों में 15 रन बनाए थे इसके बाद 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ उन्होने महज 25 गेंदों में 51 रनों की शानदार और नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद भारतीय टीम 30 अक्टूबर को भिड़ी दक्षिण अफ्रीका के साथ जहां सूर्या
ने 40 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली इसमें उन्होने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। चौथे मैच में 2 नवंबर को भारत ने बांग्लादेश को हराया, इस मैच में भी सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में 30 रनों की छोटी मगर शानदार पारी खेली। अगर पहले मैच को नजरअंदाज कर दिया जाए तो सूर्यकुमार यादव इस विश्व कप में बल्ले से लगातार आग उगल रहे हैं और अगर इसी तरह वे खेलते रहे तो भारत की जीत के चांस बढ़ जाते हैं।