IPL की लोकप्रीयता जगजाहिर है। IPL की देखा-देखी दुनिया के कई देशों ने अपनी T20 लीग शुरू की, लेकिन IPL की बराबरी कोई और लीग अभी तक नहीं रक पाई है। दक्षिण अफ्रीका में भी अब IPL जैसी T20 लीग खेली जाएगी। बता दें कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका यानी CSA ने नई T20 लीग के गठन के लिए टीमों की बोलियां आमंत्रित की हैं। T20 लीग खेलने वाली फ्रेचाइजियों को आमंत्रण भेजा जा चुका है और IPL समेत कई लीग की फ्रेंचाइजियों ने दिलचस्पी दिखाई है।
इस लीग में टीमों की बोली लगाने की अंतिम तिथि पहले तो 11 जुलाई था लेकिन फ्रेंचाइजियों के अनुराध के बाद इसे बढाकर 13 जुलाई कर दिया गया है।
IPL की ये टीमें होंगी शामिल –
IPL यानी इंडियन प्रेमियर लीग की टीम चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, और दिल्ली केपिटल्स ने एक्सप्रेशंस ऑफ इंटरेस्ट(EOI) लेटर खरीद लिया गया है।
CSA को 29 EOI मिले हैं जिन्हें IPL समेत पाकिस्तान की PCL की टीमों ने खरीदा है।
कब शुरू होगी लीग –
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका जनवरी-फरवरी में इस लीग का आयोजन करने पर विचार कर रहा है बता दें कि इस T20 लीग में कितनी टीमें होंगी इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो दक्षिण अफ्रीका की इस T20 लीग में 6 टीमें होंगी। इन 6 टीमों में से 2 टीमें दक्षिण अफ्रीका के लिए आरक्षित होंगी।
सर्वश्रेष्ठ T20 लीग है IPL –
CSA ने कहा एक दस्तावेज जारी किया था, जिसके अनुसार IPL दुनिया की सर्वश्रेष्ठ T20 लीग है और IPL और दुनिया की अन्य T20 लीगों के बीच काफी अंतर है। ऐसे में CSA, IPL के बाद दुनिया की दूसरे नंबर की सर्वश्रेष्ठ लीग बनाने पर ध्यान देंगा।