IPL 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, 23 दिसंबर को कोच्ची मेें मिनी ऑक्शन होना है जिससे पहले सभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज किए खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करनी थी। सभी टीमों ने अपनी-अपनी लिस्ट जमा कर दी है , इस रिपोर्ट में हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) की पूरी लिस्ट दिखाने जा रहे हैं, जिससे आपको पता चलेगा कि चेन्नई ने अपने किन खिलाड़ियों पर भरोसा किया है और कौन से खिलाड़ी टीम का भरोसा नहीं जीत पाए।
2022 IPL में खराब प्रदर्शन के बाद 2023 IPL के मिनी ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 खिलाड़ियों को रिलीज और 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, रिलीज किए गए खिलाड़ियों में क्रिस जॉर्डन और रॉबिन उथप्पा का नाम भी शामिल है।इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा जैसे अहम खिलाड़ियों को टीम ने रिटेन किया है। तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर CSK ने किसे रिटेन किया है और किसे रिलीज किया है।
रिटेन किए गए खिलाड़ी
चेन्नई ने कुल 18 खिलाड़ियों को रोटेन किया है जिसमें अंबाती रायडू,दीपक चाहर,डिवॉन कॉन्वे,ड्वेन प्रिटोरियस,महीश थीक्षणा,मथीशा पथिराना,मिचेल सेंटनर,महेंद्र सिंह धोनी,मुकेश चौधरी,प्रशांत सोलांकी,राजवर्धन हंगरगेकर,रविंद्र जड़ेजा,रूतुराज गायकवाड़,शिवम दुबे,सिमरजीत सिंह,सुभ्रांशु सेनापति और तुशार देशपांडे का नाम शामिल है।
रिलीज किए गए खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 खिलाड़ियों को अपनी स्क्वाड से बाहर कर दिया है जिसमें ऐडम मिल्ने,सी हरी निशांत,क्रिस जॉर्डन,ड्वेन ब्रावो,के.भगत वर्मा के.एम.आसिफ,नारायण जगदीशन और रॉबिन उथप्पा का नाम शामिल है।
क्यों ड्रॉप हुए ये खिलाड़ी?
अब आप ये सोच रहे होंगे कि इतने अहम खिलाड़ियों को CSK ने रिलीज क्यों किया तो इसके पीछे उनके 2022 IPL का प्रदर्शन हो सकता है।
ऐडम मिल्ने ने 2022 IPL में मात्र 1 मेैच खेला था जिसमे जिसमें उन्होने 2.3 ओवर गेंदबाजी की थी जिसमें उन्हें 19 पड़े थे, विकेट उनको मिला नहीं था और शायद टीम को इनमें खास रूची नजर नहीं आई।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने 2022 IPL में 4 मैचों में 12.5 ओवर किए थे, जिसमें उन्होने 135 रन खर्च किए वे केवल 2 विकेट ही ले पाए और उनकी इकोनॉमी 10.52 की रही।
ड्वेन ब्रोवो ने भी 2022 IPL में कुछ खास नहीं किया या यूं कहें कि उनमें अब वो बात नहीं रही। ब्रावो ने पिछले सीजन 10 मैच खेले जिनकी 6 पारियों में उन्होने मात्र 23 रन बनाए इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होने 10 मैचों में 34.2 ओवरों में 299 रन देकर मात्र 2 विकेट लिए इस दौरान उन्होने 8.71 की दर से रन खर्च किए थे।
रॉबिन उथप्पा के पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो उनका प्रदर्शन ठीक-ठीक रहा था, मगर टीम शायद उनके साथ भविष्य में नहीं खेलना चाहती।2022 IPL में उथप्पा ने 12 मैचों की 11 पारियों में 230 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे और उनका उच्चतम स्कोर 88 का रहा। इस सीजन रॉबिन का स्ट्राइक रेट भी 134.50 का था जो कि ठीक-ठाक ही था।
अब देखना होगा कि चेन्नई की टीम 23 दिसंबर को कोच्ची में होने वाले मिनी ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को टारगेट करती है और 2023 IPL के लिए अपनी स्कवाड को कितना मजबूत करती है।