IPL 2023 की पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी कि दसवें नंबर पर बनी हुई दिल्ली केपिटल्स(DELHI CAPITALS) के खिलाड़ी ना तो अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं ना बल्लेबाजी और ना ही उनके कप्तान डेविड वॉर्नर(DAVID WARNER) कुछ खास अच्छी कप्तानी कर रहे हैं। इन सबका नतीजा ये है कि शुरूआती 5 मैच हारने के बाद दिल्ली केपिटल्स(DC) की उम्मीदों पर पानी फिर गया। इतनी ही नहीं अबतक कुल 12 मैच खेलने के बाद भी दिल्ली पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है क्योंकि इन 12 में से दिल्ली ने सिर्फ 4 मैच ही जीते हैं और 8 में हार का सामना किया है। दिल्ली के सपोर्ट स्टाफ में सौरव गांगुली(SOURAV GANGULY) और रिकी पांटिंग(RICKEY PONTING) जैसे बड़े नामों के होने के बावजूद पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा(AAKASH CHOPRA) ने दिल्ली की टीम में वो लूप होल ढूंढा जिसपर अभी तक ना तो रिकी पांटिंग का ध्यान गया, ना ही सौरव गांगुली का और ना ही टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर का।
आकाश ने दिल्ली की इस गलती का खुलासा 13 मई को खेले गए मैच में किया। ये मैच दिल्ली केपिटल्स(DC) और पंजाब किंग्स(PBKS) के बीच था, दिल्ली को सिर्फ 168 रनों का टारगेट मिला था जो काफी आसान सा लग रहा था लेकिन दिल्ली की खराब रणनीति और प्रदर्शन के चलते ये मैच भी उनके हाथों से फिसल गया और पंजाब किंग्स ने इसे 31 रनों से जीत लिया। पूरे 20 ओवर खेलकर भी दिल्ली 8 विकेट खोकर सिर्फ 136 रन ही बना सकी। इस मैच को हारकर दिल्ली IPL 2023 के प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है क्योंकि बाकी बचे 2 मैच अगर दिल्ली जीत भी जाती है तो उसके पास कुल 12 अंक होंगे जो प्लेऑफ के लिए काफी नहीं होंगे।
आकाश ने पकड़ी दिल्ली की गलती-
दिल्ली की टीम ने पूरे सीजन वैसे तो खूब गलतियां कीं लेकिन आकाश चोपड़ा ने दिल्ली की उस गलती का खुलासा किया जिसे अगर समय पर दिल्ली ठीक कर लेती तो शायद आज उनका प्लेऑफ का सपना जारी रहता।
आकाश ने जियो सिनेमा पर अपने शो “आकाशवाणी” में बताया कि दिल्ली के कप्तान ने मुकेश कुमार(MUSKESH KUMAR) का ठीक से इस्तेमाल नहीं किया। उन्हें सिर्फ 1 ओवर ही करवाया गया जो 19वां ओवर था, इसी ओवर में उन्होनें शतक लगाने वाले प्रभसिमरन(PRABHSIMRAN SINGH) को आउट कर दिया।”
आकाश का मतलब था कि वार्नर ने एक गेंदबाज को सिर्फ 1 ओवर के लिए खिलाया, अगर वे उनसे और गेंदबाजी करवाते तो शायद पंजाब इतने रन नहीं बना पाता। इसके अलावा उन्होने ये भी बताया कि अरूण जेटली स्टेडियम में वॉर्नर को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी लेनी चाहिए थी।
आकाश ने आगे कहा “उन्होने ऐसी पिच पर गेंदबाजी ली जहां काफी टर्न था। लेकिन इससे उन्हें कुछ खास फर्क नहीं पड़ा। जब आपके पास इतना बड़ी थिंक टैंक होता है तो आपके पास दो काम होते हैं, सही प्लेइंग 11 चुनना और ठीक से पिच को पढ़ना। अगर आप इन दोनों में फेल हो जाते हैं तो इतने बड़े थिंक टैंक का कोई मतलब नहीं है।”
आकाश की बातों से साफ था कि वे दिल्ली की रणनीति और टीम के सही कॉम्बिनेशन ना चुन पाने की गलती की ओर इशारा कर रहे थे। देखा जाए तो ये बात ठीक भी है, 12 मैचों में दिल्ली ने काफी प्रयोग किए, वे एक प्लेइंग 11 के साथ टिक ही नहीं पाए जिसके चलते टीम को एक अच्छा कॉम्बिनेशन नहीं मिल पाया और रणनीति ठीक ना होने के कारण दिल्ली ज्यादातर मैच हार गई।
खैर दिल्ली तो अब IPL 2023 की प्लेऑफ्स की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है लेकिन अब दूसरा नंबर किस टीम का होगा? आप हमें कमेंट में अपनी राय बताएं।