IPL में मुंबई इंडियंस(MI) के कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Saharma) के नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। बता दें शनिवार 6 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) के खिलाफ 0 पर आउट होते ही रोहित शर्मा IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
जहां एक तरफ रोहित के फैंस उनसे नाराज हैं वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोग रोहित को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कोई उन्हें टुकटुक ऐकेडमी का हेड बता रहा है तो कोई उनकी फोटो को एडिट करके बत्तख यानी डक के साथ लगाकर बता रहा है कि रोहित अब डक किंग बन चुके हैं।
Most IPL titles (+ ducks) for Rohit. 🔥🔥 Haters gonna hate. pic.twitter.com/Vwyx2e5Fv3
— Silly Point (@FarziCricketer) May 6, 2023
रोहित की इस किरीकिरी की सबसे बड़ी वजह रोहित का डगमगाता हुआ फॉर्म है। 2016 से टी20 टूर्नामेंट्स में रोहित पिछली 122 पारियों में से 20 बार 0 पर आउट हुए हैं नहीं जिन पारियों में उन्होने रन बनाए भी हैं उनमें भी टी20 के लिहाज से रिकॉर्ड काफी खराब है, रोहित ने इन 122 पारियों में 21 के एवरेज और सिर्फ 121 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं, यानी कहीं से कहीं तक वे टी20 में खुद को साबित नहीं कर पा रहे हैं।
IPL में भी मौन है रोहित का बल्ला –
IPL 2023 में रोहित शर्मा ने 9 पारियों में सिर्फ 184 रन बनाए हैं जिनमें उन्होने सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया है, इसके अलावा उन्होने 20.44 के औसत और 129.58 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। रोहित से ज्यादा रन, एवरेज और स्ट्राइक रेट तो मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने वाले KKR के रिंकू सिह का है। इसके अलावा रोहित की टीम के ही युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भी सभी मैचों में रोहित से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। रोहित के 2022 के प्रदर्शन पर भी नजर डालें तो वो तो मौजूदा सीजन से भी खराब रहा था, रोहित ने IPL 2022 में 14 मैचों में सिर्फ 268 रन बनाए थे जिसमें वे एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए थे। इसके अलावा उन्होने पूरे सीजन 19.14 के औसत और 120.18 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी जो काफी, काफी खराब प्रदर्शन था। रोहित के प्रदर्शन को देखकर एक ही कहावत याद आती है और वो है “ऊंची दुकान फीके पकवान”।
IPL के डक मास्टर बने रोहित शर्मा –
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा डक होने वाले या 0 रन पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा टॉप पर हैं। रोहित IPL के 231 पारियों में 16 बार 0 पर आउट हुए हैं।
दूसरे नंबर पर सुनील नारायण(Sunil Narine) हैं जो 94 पारियों में 15 बार 0 पर आउट हुए हैं
तीसरे नंबर पर मंदीप सिंह(Mandeep Singh) हैं जो कुल 94 पारियों में 15 बार 0 पर आउट हुए हैं।
चौथे नंबर पर हैं दिनेश कार्तिक(Dinesh Karthik) जो 217 पारियों में 15 बार 0 पर आउट हुए हैं
लिस्ट में पांचवे नंबर पर अंबाती रायडू हैं(Ambati Raydu), रायडू अपनी 182 पारियों में 14 बार 0 पर आउट हुए हैं।
लिस्ट से साफ पता चलता है कि रोहित शर्मा ही IPL में सबसे ज्यादा बार डक का शिकार हुए हैं और चाहे इस सीजन की बात हो या फीर