Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IPL 2023: मुंबई मैच जीती लेकिन दिल जीते राशिद खान, कहानी उस मैच की जिसे हारने का GT को कोई मलाल नहीं रहा

IPL 2023: मुंबई मैच जीती लेकिन दिल जीते राशिद खान, कहानी उस मैच की जिसे हारने का GT को कोई मलाल नहीं रहा

वैसे तो वानखेड़े में 12 मई को खेले गए IPL 2023 का मैच 57 मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच था, लेकिन जिन लोगों ने ये मैच देखा वो यही कहते रहे कि ये तो राशिद खान बनाम मुंबई इंडियंस था। अफगानिस्तान के राशिद खान वैसे तो एक गेंदबाज हैं लेकिन अपने कुछ खास स्नेक शॉट जैसे शॉर्टस् के चलते वे बल्लेबाजों की गिनती में भी आ जाते हैं। मुंबई के खिलाफ राशिद खान ने ऐसा ऑलराउंड प्रदर्शन किया जिसे दुनिया ने ना सिर्फ सलाम किया बल्कि जमकर तारीफ भी की। ये मैच तो 27 रनों से मुंबई ने जीत लिया लेकिन ये बात बिल्कुल सच है कि मुंबई की इस जीत से ज्यादा चर्चे गुजरात की हार के थे क्योंकि राशिद ने अकेले ही ये मैच लखभग जीत ही लिया था।

“तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हैं” जी हां कुछ ऐसा ही कहना था राशिद खान का जब उन्होंने IPL 2023 में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।

वैसे तो वानखेड़े में 12 मई को खेले गए IPL 2023 का मैच 57 मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) के बीच था, लेकिन जिन लोगों ने ये मैच देखा वो यही कहते रहे कि ये तो राशिद खान(Rashid Khan) बनाम मुंबई इंडियंस था। अफगानिस्तान के राशिद खान वैसे तो एक गेंदबाज हैं लेकिन अपने कुछ खास स्नेक शॉट जैसे शॉर्टस् के चलते वे बल्लेबाजों की गिनती में भी आ जाते हैं। मुंबई के खिलाफ राशिद खान ने ऐसा ऑलराउंड प्रदर्शन किया जिसे दुनिया ने ना सिर्फ सलाम किया बल्कि जमकर तारीफ भी की। ये मैच तो 27 रनों से मुंबई ने जीत लिया लेकिन ये बात बिल्कुल सच है कि मुंबई की इस जीत से ज्यादा चर्चे गुजरात की हार के थे क्योंकि राशिद ने अकेले ही ये मैच लखभग जीत ही लिया था।

टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी चुनी, मुंबई ने 20 ओवरों में 218 रन ठोक दिए जिसका पूरा क्रेडिट जाता है सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) को जिन्होने नाबाद 103 रनों की पारी खेली, ये शतक सूर्या के IPL करियर  का पहला शतक था। खैर अब बात करते हैं इस मैच के दूसरे हीरो राशिद खान की।

राशिद ने सबसे पहले कमाल किया गेंदबाजी में, पूरी पारी में मुंबई के 5 विकेट गिरे जिसमें से 4 विकेट अकेले राशिद खान ने लिए। रोहित शर्मा, ईशान किशन, नेहल वधेरा और टिम डेविड इन सभी को राशिद ने अपना शिकार बनाया। इसके अलावा अपने 4 ओवरों में 30 रन खर्च करते हुए राशिद ने सबसे किफायती गेंदबाजी की और उनकी ईकोनॉमी सिर्फल 7.5 की रही।

लोग सोच रहे थे कि जो राशिद को करना था वो उन्होने कर लिया, लेकिन राशिद मियां का असली काम अभी बाकी था।

218 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को मजबूज बल्लेबाजी की सख्त जरूरत थी लेकिन एक एक करके उनके सभी बल्लेबाज टुक टुक करके पवेलियन लैट रहे थे। ऋद्धिमान साहा(Wriddhiman Saha) और शुभमन गिल(Shubman Gill) सिर्फ 2 और 6 रन बनाकर चलते बने, हार्दिक(Hardik Pandya) नंबर 3 पर आए लेकिन सिर्फ 4 ही रन बना पाए। इसके बाद विजय शंकर(Vijay Shankar) और डेविड मिलर(David Miller) ने थोड़ा सा पारी संभाली भी लेकिन फिर ये दोनों भी 29 और 41 रन बनाकर चलते बने, अभिनव मनोहर(Abhinav Manohar) भी 2 रन बानाकर आउट हो गए और टीम के हिटर और ऐसी परिस्थिति के महारथी माने जाने वाले राहुल तेवतिया(Rahul Tewatia) भी 14 रन ही बना पाए थे। आलम ये था कि 12.1 ओवरों के बाद गुजरात टाइटंस 7 विकेट खोकर सिर्फ 100 रन ही बना पाई थी और अब जीत के लिए उन्हें 47 गेंदों में 119 रनों की जरूरत थी। नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने राशिद द करामाती खान आ चुके थे। राशिद जानते थे कि अब विकेट नहीं बचे हैं और यहां से मैच जीतना बहुत मुश्किल है लेकिन फिर भी राशिद ने पूरी कोशिश की।

वैसे तो राशिद 2-4 शॉर्ट लगाना जानते हैं लेकिन इस दिन उन्हें इतिहास रचना था, गुजरात के एक से एक बल्लेबाज जिस मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी पर नाक रगड़ रहे थे उसी बॉलिंग लाइनप को राशिद ने इतना कूटा कि गेंदबाज भी गेद पकड़ने से कतराने लगे थे। राशिद आते ही काम पर लग गए और लगातार चौके और छक्के लगाकर स्कोरबोर्ड चलाते रहे। आलम ये था कि इस मैच से पहले तक IPL में 50 रनों का आंकड़ा ना छू पाने वाले राशिद खान ने इस मैच में सिर्फ 21 गेंदों में अपनी IPL की पहली फिफ्टी जड़ दी। लेकिन राशिद यहीं नहीं रूके और छक्कों और चौकों की बौछार करते रहे।

राशिद ने इस पारी में 10 छक्कों और 3 चौकों की मदद से सिर्फ 32 गेंदों पर कुल 79 रन बनाए और 246.88 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

अंत में मुंबई इंडियंस ने यह मैच बेशक 27 रनों से जीत लिया लेकिन राशिद ने जीता करोड़ों लोगों का दिल।

इस मैच में बड़े बड़े बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की लेकिन राशिद ने सबसे ज्यादा 10 छक्के लगाए। राशिद ने 79 रनों में ही 10 छक्के लगा दिए थे और इसी मैच में शतक बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने 103 रनों में 6 छक्के लगाए थे। इतना ही नहीं इस मैच में दोनों ही टीमों को मिलाकर सभी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट भी करामाती खान का था।

चाहे गेंद हो या बल्ला या फील्डिंग राशिद ने सभी डिपार्टमेंट में 100% से भी ज्यादा दिया और शायद इसीलिए मुंबई की इस जीत के ज्यादा चर्चे गुजरात और राशिद की हार के थे।

Exit mobile version