IPL 2023 के मैच नंबर 13 में गुजरात के नरेंद्रमोदी स्टेडियम में वो रिकॉर्ड टूटा जो 2016 के बाद से तोड़ना तो दूर बल्कि कोई खिलाड़ी उसके आस पास भी नहीं आ पाया था। इस दिन रिंकू सिंह(Rinku Singh) के नाम ने चंद मिनटों में पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया, जिसने भी रिंकू को आखरी ओवर में यश दयाल(Yash Dayal) की कुटाई करते हुए देखा वो हमेशा के लिए रिंकू का फैन बन गया। आखरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर रिंकू सिंह ने KKR को हारा हुआ मैच तो जिताया ही लेकिन इस कोशिश में रिंकू ने IPL के इतिहास के कई रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए।
तारीख थी 9 अप्रैल 2023, गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) और गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) के बीच IPL 2023 का 13वां मुकाबला खेला जा रहा था। टॉस जीतकर इस मैच में गुजरात की कप्तानी कर रहे राशिद खान(Rashid Khan) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो काफी हद तक सही था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। इस टोटल में सबसे बड़ा हाथ विजय शंकर(Vijay Shankar) का था जिन्होने सिर्फ 24 गेंदों में 63 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे, इनके अलावा साईं सुदर्शन(Sai Sudarshan) ने 53 और शुभमन गिल(Shubman Gill) ने 39 रनों की पारी खेली।
205 रनों का लक्ष्य एक पहाड़ जैसा दिखने वाला बड़ा टारगेट होता है जिसे चेस करने में अच्छी से अच्छी टीमों के पसीने छूट जाते हैं, KKR के साथ भी यही हुआ। KKR के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज(Rehmanullah Gurbaz) 15 और नारायण जगदीशन(Narayan Jagadeeshan) सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वैंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) और नितिश राणा(Nitish Rana) ने रनचेस को जारी रखा। करीब 10 ओवर में 100 रनों की साझेदारी के बाद कप्तान नितिश राणा आउट हो गए, 25 ही रन बाद 83 रन बना चुके वैंकटेश अय्यर भी आउट हो गए और फिर तो मानो KKR को नजर लग गई हो। 17वें ओवर में गेंदबाजी करने GT के कप्तान राशिद खान(Rashid Khan) आए और अपनी पहली तीनों गेंदों पर उन्होने KKR के 3 विकेट लगातार लेकर IPL 2023 की पहली हैट्रिक ले ली। 17वें ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसल(Andre Russell), दूसरी गेंद पर सुनील नारायण(Sunil Narine) और तीसरी गेंद पर पिछले मैच के हीरो शार्दुल ठाकुर(Shardul Thakur) आउट होकर पवेलियन जा चुके थे और KKR इस मैच सी पूरी तरह बाहर हो चुका था क्योंकि जरूरी रनरेट भी 13 की थी और विकेट भी नहीं बचे थे। ऐसे में KKR के लिए वरदान साबित हुए उनके भरोसेमंद खिलाड़ी रिंकू सिंह(Rinku Singh)। रिंकू पहले तो धीरे खेल रहे थे लेकिन जब आखरी ओवर में जीतने के लिए 29 रनों की जरूरत थी तो रिंकू ने इस कदर अपना गियर बदला कि जिसने भी देखा वो बस देखता रह गया।
आखरी ओवर में गेंदबाजी करने आए यश दयाल(Yash Dayal), उनकी पहली गेंद पर उमेश यादव ने 1 रन लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दे दी। अब पूरा काम रिंकू सिंह को करना था या यूं कहें कि KKR की किस्मत अब रिंकू के हाथ में थी। ओवर की दूसरी गेंद यश ने ऑफ साइफ से बाहर फुल टॉस डाली जिसपर रिंकू ने एक्ट्रा करवर्स पर शानदार शॉर्ट लगाकर पहला छक्का जड़ा। इस पहले छक्के से जीत की उम्मीद खो चुके KKR के फैंस में कुछ हलचल हुई। अगली गेंद पर रिंकू को फिर से फुल टॉस मिला और फिर से रिंकू ने उसे मैक्सिमम के लिए भेज दिया। अब टेंशन फ्री हो चुके GT के फैंस फिर से परेशानी में आ गए। इसके बाद अगली और ओवर की चौथी गेंद पर यश ने फिर से फुल टॉस फेंका और रिंकू ने इस बार लांग ऑफ की तरफ शानदार छक्का लगाया। अब आखरी की दो गेंदों में KKR को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी, KKR का खेमा खुश था और गुजरात का मायूस, इसी बीच यश नें अगली गेंद पर चालाकी दिखाई और स्लोअर गेंद फेंकी जो काफी शॉर्ट थी, इसबार रिंकू ने गेंद का इंतजार किया लांग ऑन की तरफ शानदार छक्का जड़ दिया। KKR के फैंस अब खुशी के झूम रहे थे लेकिन मैच जीतने के लिए अभी भी KKR को आखरी गेंद पर 4 रन बनाने थे। यश मैच की आखरी गेंद फेंक रहे थे, इस आखरी गेंद को भी यश ने स्लोअस और शॉर्ट रखा, रिंकू ने इंतजार किया और फिर से पूरा बल्ला घुमाकर गेंद को दर्शकों के बीच भेज दिया। आखरी गेंद पर शानदार छक्का लगाकर रिंकू सिंह ने इस हारे हुए मैच में KKR को तीन विकेट से जीत दिला दी।
अगर इस मैच को कोई एक ओवर पहले तक देखता तो यही कहता कि KKR कैसे भी ये मैच नहीं जीत पाएगी, लेकिन रिंकू सिंह ने अपनी 21 गेंदों में 48 रनों की शानदार पारी से वो काम कर दिया जो शायद किसी ने सोचा भी नहीं था। रिंकू ने अपनी इस पारी में 6 छक्के और एक चौका लगाया। इस पारी से रिंकू ने कई रिकॉर्ड तोड़े जैसे –
1. आखरी ओवर में 29 रनों का लक्ष्य हासिल कर रिंकू ने IPL के इतिहास में आखरी ओवर में बनने वाला सबसे ज्यादा स्कोर बनाया, उनसे पहले 2016 में रायजिंग पुणे सुपरजाएंट्स(Rising pune supergiants) ने किंग्स 11 पंजाब(Kings 11 punjab) के खिलाफ आखरी ओवर में 23 रन बनाकर मैच जीता था। साथ ही 2022 में ही गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) ने सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hydrabad) के खिलाफ आखरी ओवर में 22 रन बनाकर मैच जीता था। लेकिन रिंकू के 29 रन बनाने के बाद अब लिस्ट में सबसे ऊपर KKR का नाम है जिसने 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखरी ओवर में 29 रन बनाकर मैच जाता है।
2. आखरी ओवर में 5 छक्के जड़ने के बाद रिंकू सिंह ने क्रिस गेंल(Chris Gyle) और रविंद्र जड़ेजा(Ravindra Jadeja) के क्लब में भी एंट्री कर ली है। बता दें IPL के इतिहास में 6 खिलाड़ी ही ऐसा कर पाए हैं।
2012 में क्रिस गेल ने राहुल शर्मा(Rahul Sharma) की गेंदों पर 5 छक्के जड़े थे, तब क्रिस गेल RCB के लिए खेल रहे थे और राहुल शर्मा PWI यानी पुणे वारियर्स इंडिया(Pune Warriors india) के लिए।
इसके बाद 2020 में शारजाह में राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) की ओर से खेल रहे राहुल तेवतिया(Rahul Tewatia) ने पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के शेल्डन कॉट्रेल(Sheldon Cottrell) की 5 गेंदों में 5 छक्के जड़े थे।
इसके बाद IPL 2021 में CSK की ओर से रविंद्र जड़ेजा(Ravindra Jadeja) ने RCB के हर्षल पटेल(Harshal Patel) की गेंदों पर 5 छक्के मारे थे।
फिर IPL 2022 में मार्कस स्टॉयनिस(Marcus Stoinis) और जेसन होल्डर(Jason Holder) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स(Lucknow Supergiants) की ओर से खेलते हुए KKR के शिवम मावी(Shivam Mavi) की गेंदों पर 5 छक्के जड़े थे।
और अब अंत में 9 अप्रैल 2023 को KKR की ओर से रिंकू सिंह(Rinku singh) ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल(Yash dayal) की 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़े हैं जो इस लिस्ट में सबसे लेटेस्ट हैं।