Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IPL 2023 RR vs PBKS, ये होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11, जानिए कैसी है गुवाहाटी की पिच?

IPL 2023 RR vs PBKS, ये होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11, जानिए कैसी है गुवाहाटी की पिच?

IPL-2023 के 16वें सीजन का 8वां मैच राजस्थान रॉयल और पंजाब किंग्स के बीच आज यानी बुधवार को गुवाहटी के बरासपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।  

दोनों ही टीमों ने सीजन का पहला मैच जीता है। दोनों ही टीमें बुलंद हौसलो के साथ दूसरे मैदान में उतरने के लिए तैयार है। अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स ने जहां कोलकाता नाइट राइडर्स को करारी शिकस्त दी थी। दोनों टीमों की कोशिश अपनी मैच को बरकरार रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी। वहीं किसी एक टीम को पहली हार का सामना करना होगा।

पंजाब किंग्स के पहले मुकाबले में कप्तान शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने काफी अच्छा प्रर्दशन किया। तो वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने कमाल किया था।

दूसरी तरफ राजस्थान की बात करें तो जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने टीम को बेहतरीन शुरुआत की थी। बटलर और जायसवाल के अलावा संजू सैमसन भी अच्छे फॉर्म में चल रहे है। चहल की गेंदबाजी भी कमाल की थी। उन्होंने 4 विकेट झटके थे। तेज गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने एक ही ओवर में दो झटके दिए थे। इस मैच में भी टीम को इनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जयपुर के अलावा अपने दूसरे होम ग्राउंड के तौर पर गुवाहटी का बरासपारा स्टेडियम को चुना है।

संभावित प्लेइंग 11 –

राजस्थान रॉयल-

संजू सैमसन (विकेटकीपर, कप्तान), यशस्वीजायसवाल, जॉस युजवेंद्र चहल, शिमरोन हेटमायर, जॉस बटलर, देवदत्त पडिकल, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा।

पंजाब किंग्स- 

शिखर धवन (कप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चाहर, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, लियम लिविंगस्टन, शाहरुख खान, अर्शदीप सिंह, सैम करन, हरप्रीत बरार,  कगिसो रबाडा।

क्या कहती है गुवाहाटी मैदान की पिच?

गुवाहटी में यह पहला आईपीएल मुकाबला होगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। क्योकिं इस पीच पर तेज गेंदबाज को मदद मिलने का संभावना है। पिच की सतह बल्लेबाजों के लिए काफी पसंदीदा हो सकती है। इस मैदान पर हमें हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद है, साथ ही 200 के पार का स्कोर अगर पहली पारी में बनता है तो मुकाबला बेहद शानदार होगा।

Exit mobile version