2022 के ICC T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर और ICC रैंकिंग में टी20i के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) का बल्ला एकदम से खामोश हो गया, 2023 की शुरूआत सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार शतक से की थी लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक सूर्या के बल्ले ने रनों का प्रोडक्शन करना बंद कर दिया। पहले सूर्या ODI में लगातार फ्लॉप हुए और फिर T20 में भी उनका बल्ला खामोश होता गया। सभी फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की पिछली 7 पारियों पर नजर डालें तो उनके आंकड़े हैं 0,1,15,0,0,0,8। पिछली सात पारियों में से 4 पारियों में तो सूर्या गोल्डन डक यानी पहली गेंद पर ही आउट हुए हैं। ऐसे में टीम की उम्मीदों पर तो पानी फिर ही रहा है लेकिन फैंस भी सूर्या के इस खराब फॉर्म से खासा नाराज हैं। लेकिन इस खराब दौर में सूर्या का हाथ थामा है उनके पुराने गुरू रिकी पांटिंग ने।
दरअसल IPL 2023 के मैच नंबर 16वें मैच में मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) का सामना दिल्ली कपिटल्स(Delhi Capitals) के हुआ, सूर्या मुंबई की ओर से खेलते हैं और रिकी पांटिंग(Rickey Ponting) दिल्ली केपिटल्स के हेड कोच हैं, लेकिन दिल्ली के हेड कोच बनने से पहले रिकी पांटिंग मुंबई इंडियंस के हेड कोच थे और उन्होनें ही सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह(Jasprit bumrah), हार्दिक पांडिया(Hardik Pandya) और ईशान किशन(Ishan Kishan) जैसे खिलाड़ियों को मुंबई के लिए लगातार तराशा है।
दिल्ली और मुंबई के इस मैच में भी सूर्या कुछ नहीं कर पाए, तिलक वर्मा के आउट हेने के बाद काफी जरूरत के समय सूर्यकुमार बल्लेबाजी करने आए लेकिन पहली ही गेंद कैच थमा बैठे, उन्होने मुकेश कुमार(Mukesh Kumar) की शॉर्ट पिच गेंद पर अपना फेवरेट फ्लिप शॉर्ट खेला मगर किस्मत शायद खराब थी, गेंद सीधा फील्डर के हाथ में गई और सूर्या फिर से गोल्डन डक आउट होकर पवेलियन लौट गए।
मैच काफी टक्कर का था जिसे आखिरकार मुंबई ने जीत लिया, ये MI की IPL2023 की पहली जीत थी और दिल्ली की लगाता चौथी हार।
मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी,कोच,सपोर्ट स्टाफ एक-दूसरे से मिलते हैं और वहीं रिकी पांटिंग मिले अपने पुराने शिष्य सूर्य कुमार यादव से। हालांकि इस मैच में सूर्या के आउट होने पर पांटिंग काफी खुश हुए थे लेकिन लगातार उनकी खराब फॉर्म शायद पांटिंग को भी परेशान कर रही थी। शायद इसीलिए रिकी ने सूर्या को समझाना बेहतर समझा। रिकी पांटिंग सूर्यकुमार से बात कर रहे थे और ये तस्वीर कैमरे में भी कैद हो गई। साफ-साफ तो कोई नहीं जानता लेकिन लगता है रिकी ने सूर्या को कोई गुरूमंत्र दिया है। खैर जो भी मंत्र दिया हो मुबई का अगला मैच 16 अप्रैल को वानखेड़े में है जहां सूर्या को एक और मौका मिलेगा।