Indian Cricket Team : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 1-3 से मिली करारी हार और सीरीज के दौरान ड्रेसिंग रूम की गोपनीय जानकारियां लीक होने के बाद बीसीसीआई ने सख्त कदम उठाया है। बोर्ड ने हाल ही में सहायक कोच अभिषेक नायर को उनके पद से हटा दिया है, जबकि उन्होंने महज आठ महीने पहले ही इस भूमिका को संभाला था।
दरअसल, सीरीज हारने के बाद बीसीसीआई ने एक समीक्षा बैठक बुलाई थी, जिसमें टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने शिकायत की थी कि ड्रेसिंग रूम की अंदरूनी बातें बाहर पहुंच रही हैं। इसके बाद बोर्ड ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए सिर्फ अभिषेक नायर ही नहीं, बल्कि फील्डिंग कोच टी. दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को भी पद से हटा दिया है।
कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक नायर की जगह फिलहाल किसी को नियुक्त नहीं किया जाएगा क्योंकि टीम के साथ पहले से ही बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक मौजूद हैं। फील्डिंग कोच टी. दिलीप की जिम्मेदारी अब सहायक कोच रेयान टेन डेस्काटे निभाएंगे।
वहीं ट्रेनर सोहम देसाई की जगह अब एड्रियन लि रु टीम इंडिया के नए फिटनेस ट्रेनर होंगे। एड्रियन फिलहाल आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हैं और इससे पहले वह 2008 से 2019 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने 2002-2003 के दौरान टीम इंडिया के साथ भी काम किया है। अब उनका बीसीसीआई के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट हो गया है।
विवादों से लेस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
इस साल की BGT सीरीज भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रही। न केवल भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा, बल्कि सीरीज के दौरान कई विवाद भी सामने आए। रविचंद्रन अश्विन ने अचानक सीरीज के बीच में संन्यास का ऐलान कर दिया था, जबकि रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से खुद को हटाकर सनसनी फैला दी थी।
यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने ने छूआ आसमान, जानें आज आपके शहर के रेट…
इन घटनाओं के बाद यह अटकलें तेज हो गईं कि टीम के भीतर माहौल सामान्य नहीं है। ड्रेसिंग रूम की गोपनीय बातें मीडिया तक पहुंचने लगीं, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। इससे पहले भारत को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसने टीम के प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर दिए थे। बीसीसीआई के इस फैसले को टीम इंडिया में अनुशासन और गोपनीयता बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।