Axar Patel : आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में रविवार का दिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीजन के पहले घरेलू मुकाबले में दिल्ली को मुंबई इंडियंस के हाथों 12 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। ये दिल्ली की इस सीजन की पहली हार थी, जिसने उसकी जीत की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। तिलक वर्मा ने 59 और रयान रिकेल्टन ने 41 रन की अहम पारियां खेलीं। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत तो ठीक रही, लेकिन करुण नायर (89) के आउट होते ही पारी बिखर गई। जब वे 12वें ओवर में आउट हुए, तब टीम का स्कोर 135 रन था और जीत के लिए 50 गेंदों में 71 रन चाहिए थे। मगर इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी टीम 193 रन पर सिमट गई।
बुमराह की ‘रनआउट हैट्रिक’
मुंबई की जीत में इम्पैक्ट प्लेयर करण शर्मा का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने। वहीं जसप्रीत बुमराह ने अपने 19वें ओवर में कमाल कर दिया, जब दिल्ली के तीन बल्लेबाज – आशुतोष शर्मा (17), कुलदीप शर्मा (1) और मोहित शर्मा (0) – लगातार तीन गेंदों पर रन आउट हो गए। ये एक अनोखी ‘रनआउट हैट्रिक’ थी, जो मैच का रुख पलट गई।
स्लो ओवर रेट बना अक्षर पर भारी
दिल्ली की हार की तकलीफ यहीं खत्म नहीं हुई। मैच के बाद बीसीसीआई ने टीम के कप्तान अक्षर पटेल पर स्लो ओवर रेट के चलते ₹12 लाख का जुर्माना ठोका। आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, समय सीमा के भीतर ओवर पूरे न करने पर यह पहली बार का अपराध माना गया और उसके तहत जुर्माना लगाया गया।
यह भी पढ़ें : तीन दिन पहले उद्घाटन, अब दरारें: क्या नीतीश सरकार की जल्दबाजी का नतीजा है जेपी गंगा पथ…
इस हार के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स अब भी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है, उसने अब तक 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं। वहीं मुंबई इंडियंस इस जीत के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है और टूर्नामेंट में अपनी वापसी का संकेत दे दिया है।