Gujarat Titans vs Mumbai Indians : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का नौवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखा। इस मैदान पर मुंबई के खिलाफ यह गुजरात की लगातार चौथी जीत रही, और खास बात यह है कि हर बार गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की है।
गुजरात टाइटंस की हुई जीत
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में पहली बार 25 अप्रैल 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हराया था। इसके बाद, 26 मई 2023 को इसी मैदान पर मुंबई को 62 रनों से शिकस्त दी। फिर, आईपीएल 2024 में 24 मार्च को गुजरात ने 6 रन से जीत दर्ज की। और अब आईपीएल 2025 में गुजरात ने एक बार फिर 36 रन से बाजी मार ली।
मुंबई को दूसरी बार लगातार हार
इस सीजन में अब तक मुंबई इंडियंस दो मैच खेल चुकी है और दोनों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, गुजरात टाइटंस ने यह मुकाबला जीतकर 2 अंक अर्जित किए और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। मुंबई का अब तक खाता नहीं खुला है, और वह नौवें स्थान पर बनी हुई है।=
गुजरात टाइटंस की पारी
मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। गुजरात टाइटंस की ओर से शुभमन गिल ने 38 रन बनाए, लेकिन उन्हें हार्दिक पंड्या ने अपना शिकार बनाया। जोस बटलर ने 39 रन की पारी खेली, मगर मुजीब उर रहमान की गेंद पर आउट हो गए।
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर अनुज कनौजिया यूपी एसटीएफ के…
टीम के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 33 गेंदों में शानदार अर्धशतक पूरा किया और 63 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं, राहुल तेवतिया बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि शेरफेन रदरफोर्ड ने 18 रन बनाए और आउट हो गए। अंत में राशिद खान ने 4 गेंदों में 6 रन का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट झटके, जबकि ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और मुजीब उर रहमान ने 1-1 विकेट हासिल किया।