चिन्नास्वामी में दोनों टीमों ने अब तक खेले है 12 मैच
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने अपने होम ग्राउंड पर बेहद खराब रहा है, चिन्नास्वामी के मैदान पर KKR की टीम पिछले 5 मैचों में लगातार RCB को हराती आई है. RCB 2015 से अपने होम ग्राउट पर KKR को एक बार भी हरा नहीं पाई है, अगर दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें तो RCB वहा भी पीछे ही दिखाई देती है. दोनों टीमों के बीच 35 मुकाबलें हुए हैं जिसमें केकेआर ने 20 मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि आरसीबी ने उन्हें 15 मौकों पर हराया है और चिन्नास्वामी में दोनों टीमों ने 12 मुकाबले खेले हैं जिनमें आरसीबी ने बस 4 मैच ही जीते हैं जबकि केकेआर ने 8 मैचों में जीत हासिल की है.
टूर्नामेंट में दोनों टीमों के आकड़े
इस टाईम टूर्नामेंट में अगर आरसीबी के प्रदर्शन की बात करें तो RCB ने इस सीजन 11 मैच खेले हैं, जिसमें 8 में जीत मिली है, टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं. RCB अगर 17 मई को KKR को हरा देती है तो प्लेऑफ में उसकी जगह पक्की हो जाएगी. वही दूसरी ओर KKR इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है, डिफेंडिंग चैंपियन की प्लेऑफ की राह अब मुश्किल है क्योंकि कोलकाता ने 12 मैचों में से सिर्फ 5 मैच ही जीते हैं.
यह भी पढ़े: Virat Kohli Retirement: विराट ने किस देश के खिलाफ कभी टेस्ट मैच नहीं खेला क्या सचिन का रिकॉर्ड हुआ अमर