Kavya Maran : सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल सीज़न की शुरुआत बेहद धमाकेदार अंदाज़ में की थी। टीम ने एक मुकाबले में 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसमें ईशान किशन ने तूफानी शतक ठोका था। उस प्रदर्शन के बाद क्रिकेट पंडितों तक ने अनुमान लगाया था कि अगली बार हैदराबाद की टीम 300 का आंकड़ा भी छू सकती है। लेकिन तब से लेकर अब तक तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है।
जिस बल्लेबाज़ी लाइनअप पर टीम को सबसे ज़्यादा भरोसा था, वही अब उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है। SRH लगातार चार मुकाबले हार चुकी है, और इसकी सबसे बड़ी वजह उसके टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों का पूरी तरह फ्लॉप हो जाना है। ट्रेविस हेड, ईशान किशन और अभिषेक शर्मा—तीनों ही खिलाड़ी पिछले चार मैचों में नाकाम रहे हैं।
मैदान पर फेल हुए बल्लेबाज़
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए SRH की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड महज़ 8 रन पर आउट हो गए। इसके बाद पांचवें ओवर में अभिषेक शर्मा ने 18 रन बनाकर विकेट गंवा दिया। दोनों बल्लेबाज़ मोहम्मद सिराज का शिकार बने। वहीं पहले मैच में सेंचुरी जड़ने वाले ईशान किशन एक बार फिर नाकाम रहे और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर 17 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इस निराशाजनक प्रदर्शन ने स्टैंड में बैठीं टीम की मालकिन काव्या मारन को बेहद नाराज़ कर दिया।
यह भी पढ़ें : बिहार में चुनावी रण की शुरुआत, सफेद टीशर्ट में राहुल-कन्हैया की जोड़ी ने भरी हुंकार…
हर गिरते विकेट के साथ उनके चेहरे पर झुंझलाहट और गुस्सा साफ देखा जा सकता था। उनके हाथों और चेहरे के हाव-भाव बता रहे थे कि वो अंदर से कितनी गुस्से में हैं। SRH की लगातार हार और खराब बल्लेबाज़ी पर उनका रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक समय जिस टीम की बल्लेबाज़ी को उसकी सबसे बड़ी ताकत माना जा रहा था, आज वही उसकी सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। और यह बदलाव न केवल मैदान पर, बल्कि मैदान के बाहर बैठी मालिकन की भावनाओं में भी साफ झलक रहा है।
वायरल हुआ काव्या मारन का वीडियो
Kavya Maran apni Team SRH ki performance se bht mayoos 😳🥹#SRHvGT #Cricket pic.twitter.com/acWSyHowUb
— ℰ𝓂𝒶𝒶𝓃 (@phone_rakho) April 7, 2025