IPL 2025 : ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज और आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के कप्तान रह चुके एडम गिलक्रिस्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अपनी ऑल टाइम बेस्ट इलेवन का ऐलान किया है। इस टीम में उन्होंने भारत के सफलतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी को कप्तान बनाया है। धोनी IPL की शुरुआत से ही इस लीग का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को अब तक पांच बार चैंपियन बनाया है।
गिलक्रिस्ट की टीम में कुछ चौंकाने वाले नामों की गैरमौजूदगी देखने को मिली है। उन्होंने न तो विराट कोहली को शामिल किया है और न ही वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल को। जबकि इन दोनों खिलाड़ियों के नाम आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। विराट कोहली जहां लीग के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं, वहीं गेल कई बार अकेले दम पर मैच का रुख पलट चुके हैं।
गिलक्रिस्ट की ऑल टाइम IPL XI में शामिल खिलाड़ी
गिलक्रिस्ट ने सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा का चयन किया है। मिडिल ऑर्डर में उन्होंने ‘मिस्टर आईपीएल’ के नाम से मशहूर सुरेश रैना और मौजूदा स्टार सूर्यकुमार यादव को रखा है। इसके बाद विस्फोटक ऑलराउंडर कीरन पोलार्ड को जगह दी गई है। विकेटकीपिंग और कप्तानी का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी को सौंपा गया है।
ऑलराउंडरों में सुनील नरेन और रवींद्र जडेजा को जगह मिली है, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। गेंदबाजी में गिलक्रिस्ट ने तीन तेज़ गेंदबाज़ों को शामिल किया है—जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और भुवनेश्वर कुमार। इस टीम की खास बात ये है कि बल्लेबाज़ी लाइनअप आठवें नंबर तक मजबूत है।
कुछ बड़े नाम जो टीम से बाहर रहे
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि गिलक्रिस्ट ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को अपनी टीम में नहीं चुना। राशिद खान को मौजूदा दौर का सबसे प्रभावशाली लेग स्पिनर माना जाता है। इसके अलावा, न ही विराट कोहली और न ही दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को जगह मिली, जो कि IPL इतिहास के सबसे चहेते और खतरनाक बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं।
यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर पर मनोज तिवारी का नया गाना रिलीज, बोले- ‘गायक धर्म निभाया…
गिलक्रिस्ट ऑल टाइम IPL इलेवन
डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, कीरन पोलार्ड, एमएस धोनी (कप्तान), सुनील नरेन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और भुवनेश्वर कुमार। इस चयन से यह साफ है कि गिलक्रिस्ट ने अनुभव, मैच विज़ार्डी और टीम बैलेंस को प्राथमिकता दी है, हालांकि कई प्रशंसकों को इस चयन में बड़े नामों की गैरमौजूदगी ज़रूर खलेगी।