Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IPL2023: KKR vs RCB, चार साल बाद ईडन गार्डन्स में होगा IPL का मु

IPL2023: KKR vs RCB, चार साल बाद ईडन गार्डन्स में होगा IPL का मुकाबला, जानिए कौन किस पर पड़ेगा भारी?

IPL 2023 में आज यानी  गुरुवार को केकेआर(KKR) और आरसीबी(RCB) के बीच टक्कर का मुकाबला होगा। बता दें ये इस सीजन का 9वां मैच होगा जो शाम साढ़े  7 बजे से ईडन गार्डेन पर खेला जाएगा।दोनों ही टीमों का यह दूसरा मैच है। इस सीजन का पहला मैच केकेआर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था। जिसमें केकेआर की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, आरसीबी ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त दी थी।

बता दें लगभग चार साल के बाद केकेआर की टीम अपने होम ग्राउंड पर में मैच खेलेगी। इस दौरान फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान भी मौजूद रह सकते हैं। केकेआर ने ईडन गार्डन्स में अपना पिछला मैच 28 अप्रैल, 2019 को खेला था। जिसमें उसने मुंबई इंडियंस को 34 रन से पराजित किया था। आईपीएल में अबतक दोनों टीमें में 30 बार मुकाबला हो चुका है। जिसमें 16 बार केकेआर ने बाजी मारी है और 14  बार RCB ने अपना नाम दर्ज किया है।

बता दें श्रेयस अय्यर के बाहर होने से केकेआर की बल्लेबाजी कमजोर पड़ गई है। पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजों ने काफी निराश किया था। और आंद्रे रसेल-वेंकटेश अय्यर की 50 रन की साझेदारी ही सबसे अच्छी थी। अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने 22 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। उनसे इस मुकाबले में भी शानदार पारी की उम्मीद है। वहीं पंजाब के खिलाफ केकेआर के मुख्य गेंदबाजों ने भी खूब रन लुटाए थे। तेज गेंदबाज टिम साउदी और स्पिनर सुनील नरेन ने काफी रन दिए थे। जिससे पंजाब के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बन पाया था। केकेआर टीम को गेंदबाजी पर भी ध्यान देने की जरूरत है। 

कौन किस पड़ेगा भारी?

जहां एक तरफ केकेआर को गेंदबाजो के खराब प्रर्दशन का चिंता है। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस को रोकना टीम के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। विराट ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में 49 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी खेली थी। वहीं, फाफ ने 43 गेंद में 73 रन बनाए थे। आरसीबी के पास मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और आकाश दीप के रूप में ऐसा तेज गेंदबाजी आक्रमण है जो किसी भी बल्लेबाजी को ढेर कर सकते हैं।

संभावित प्लेइंग -11

KKR: नीतीश राणा (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, उमेश यादव , सुनील नरेन, टिम साउदी/लोकी फर्ग्यूसन, अनुकुल रॉय

RCB:  विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, डेविड विली, मोहम्मद सिराज।

Exit mobile version