भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) के फिट होने और भारतीय टीम में वापसी करने का हर भारतीय क्रिकेट फैन इंतजार कर रहा है। महीनों से जारी ये इंतजार आखिरकार खत्म होने की कगार पर है और बूम बूम बुमराह जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करने वाले हैं।
दरअसल हाल ही में 21 जुलाई को BCCI ने मेडिकल अपडेट दिया था, इसमें बताया गया था कि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा(Prasiddh Krishna) लगभर पूरी तरह फिट हो चुके हैं और जल्द ही टीम में वापसी के लिए तैयार हैं, हालांकि वे कुछ प्रैक्टिस मैच खेलेंगे जिनके बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।
BCCI ने जिन मैचों की बात की थी उनमें से एक मैच बुमराह और कृष्णा दोनों खेल चुके हैं। करीब एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह ने बैंगलुरू में हुए इंट्रा स्कवॉड मैच में मुंबई के युवा बल्लेबाजों को 10 ओवर गेंदबाजी की, इन 10 ओवरों में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 34 रन ही खर्च किए, इसके अलावा उन्होनें 2 ओवर मेडन और 1 विकेट भी लिया। इसी मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 10 ओवर गेंदबाजी की, कृष्णा ने भी एक विकेट लिया।
इस एक प्रैक्टिस मैच के बाद अभी भी एक या दो बार और उन्हें परखा जाएगा जिसके बाद वे नेशनल टीम में चयन के लिए उपलब्ध हो पाएंगे। बता दें अगस्त में भारतीय टीम टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड जाएगी। माना जा रहा है कि आयरलैंड के दौरे पर ही जसप्रीत बुमराह की भारतीय टीम में वापसी लगभग तय है।
अगस्त में आयरलैंड के दौरे के बाद भारतीय टीम को एशिया कप(Asia Cup) और विश्व कप(World Cup) जैसे अहम टूर्नामेंट खेलने हैं जिनमें बुमराह का टीम में होना जरूरी है। अगर सब ठीक रहा तो बुमराह पहले आयरलैंड के खिलाफ टीम में वापसी करेंगे और फिर एशिया कप और विश्व कप में टीम इंडिया की गेंदबाजी में धार लगाएंगे।
बताते चले जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण पिछले करीब एक साल से टीम से बाहर चल रहे हैं, पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते उन्हें बैक सर्जरी भी करवानी पड़ी थी।