Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Jasprit Bumrah Injury Update: सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड जाएंगे बुमराह, IPL और WTC Final करेंगे मिस

Jasprit Bumrah Injury Update: सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड जाएंगे बुमराह, IPL और WTC Final करेंगे मिस

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, बता दें करीब 5 महीने से बुमराह चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे वे ना 2022 का एशिया कप खेल पाए थे और ना ही टी20 विश्व कप। उनकी हालत में सुधार को लेकर कोई भी बड़ी अपडेट अब तक सामने नहीं आई थी लेकिन BCCI ने अब बूम-बूम को लेकर बहुत बड़ी अपडेट दे दी है।

इस अपडेट में ये पता चला है कि बुमराह IPL तो मिस करेंगे ही साथ ही WTC फाइनल और एशिया कप 2023 भी मिस कर सकते हैं। यानी फैंस का इंतजार अभी आगे भी जारी रहेगा और बुमराह हाल-फिलहाल में टीम में वापसी नहीं करने वाले हैं।

2022 में हुए भारत के इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह की कमर में चोट आ गई थी जिसके बाद बुमराह का इलाज शुरू तो हुआ लेकिन वो अब खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। 2022 के तमाम अहम मैच हों, एशिया कप हो या फिर टी20 विश्व कप हो, इन सभी से बुमराह को दूर रहना पड़ा। फिर भी फैंस को उम्मीद थी कि 2023 में होने वाले तमाम क्रिकेट एक्शन में बुमराह जरूज नजर आएंगे मगर ऐसा भी होता मुश्किल दिख रहा है।

सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड जाएंगे जस्सी

खबर है कि बुमराह फील्ड पर जल्दी वापस आएं इसलिए उन्होंने पीठ की सर्जरी करवाने का अहम फैसला लिया है जिसके लिए वे जल्द ही वे न्यूजीलैंड रवाना हो सकते हैं। हालांकि खुद बुमराह ने इस मामले पर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्टस् की मानें तो BCCI की मेडिकल टीम और NCA के मैनेजमेंट ने बुमराह की पीठ की सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड के एक सर्जन को चुना है। ये वही सर्जन हैं जिन्होने हाल ही में जोफ्रा आर्चर का इलाज किया था। बता दें जसप्रीत बुमराह को जल्द ही ऑकलैंड ले जाने व्यवस्था भी की जा रही है।

सर्जरी हुई तो कब तक वापसी करेंगे बुमराह-

यदि जसप्रीत बुमराह पीठ की सर्जरी करवाते हैं तो आराम के लिए उन्हें करीब 20-24 हफ्तों यानी 5-6 महीनों चाहिए होंगे लिहाजा मार्च में शुरू होने वाले IPL से लेकर जून में होने वाले WTC के फाइनल और शायद सितंबर में होने वाले एशिया कप तक, बुमराह किसी भी मैच में भाग नहीं ले पाएंगे।

Exit mobile version