जीत के साथ आगे बढ़ रही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। पिछले कुछ मैचों से टीम की गेंदबाजी पहले से ही काफी सवाल उठ रहे थे और अब आगामी टी-20 विश्व कप(T20 World Cup) से पहले भारत की गेंदबाजी के मौजूदा सबसे मजबूत स्तंभ माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) पीठ की चोट के कारण T20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं।
बुमराह की ये चोट नई बिल्कुल नहीं है बल्कि इस साल एशिया कप (Asia Cup) में भी वे इसी चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। एशिया कप के बाद बुमराह ठीक हुए और ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई 3 मैचों की T20 सीरीज में वे टीम का हिस्सा भी रहे थे। इस सीरीज के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 28 सितंबर से T20I सीरीज खेली जानी थी जिससे पहले ही प्रैक्टिस के दौरान बुमराह की चोट फिर से हरी हो गई और मेडिकल टीम की जानकारी के बाद बुमराह को सीरीज से ही बाहर कर दिया गया।
इस सीरीज में बुमराह के ना खेलने से तो टीम को थोड़ी मुश्किल हुई लेकिन अब भारतीय टीम को और भी ज्यादा बड़ा झटका लग गया है और बुमराह 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड से ही बाहर हो गए हैं। टी20 वर्ल्ड के बाद भी बुमराह टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे क्योंकि बताया जा रहा है कि उन्हें ठीक होने में करीब 4-6 महीने का समय लग सकता है।
पहले ही टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा(Ravindra Jadeja) के चोट के कारण बाहर होने के चलते टीम इंडिया परेशानी में थी और अब जड्डू के बाद बुमराह के भी टी20 विश्व कप ना खेल पाने की खबर ने सभी के पेट में पानी कर दिया है।
दो स्टार खिलाड़ियों का विश्व कप जैसे टूर्नामेंट से बाहर होना तो टीम को लगातार खल ही रहा है लेकिन दीपक हुड्डा(Deepak Hooda) का चोटिल हो जाना भी कोई शुभ संकेत नहीं है, दीपक हुड्डा फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के साथ चल रही सीरीज से ही बाहर हैं और अगर वे भी T20 विश्व कप नहीं खेल पाते हैं तो टीम को और भी नुकसान होना तय माना जा रहा है।
शमी और श्रेयस को मिल सकता है मौका
BCCI ने टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में स्टार तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी(Mohammad Shami) को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया था, एक्सपर्टस् की मानें तो बुमराह के चोटिल होकर बाहर होने के बाद मोहम्मद शमी को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा दीपक हुड्डा अगर टी20 विश्व कप से बाहर होते हैं तो उनके स्थान पर रिजर्व खिलाड़ी श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) को भी मौका मिलने की पूरी उम्मीद है।