Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
केन विलियमसन ने छोड़ी कप्तानी, अब टिम साउदी संभालेंगे टीम की जिम्मेदारी

केन विलियमसन ने छोड़ी कप्तानी, अब टिम साउदी संभालेंगे टीम की जिम्मेदारी

पहली बार न्यूजीलैंड को टेस्ट चैंपियनशिप जिताने वाले और दुनिया के सबसे अच्छे कप्तानों में से एक माने जाने वाले न्यूजीलैंड के तीनों फॉर्मेट के कप्तान केन विलेयमसन ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी है। बता दें केन विलियमसन ने आज ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है कि अब ने न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं करेंगे।

केन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की गई पोस्ट में लिखा –

” पिछले साढ़े छह वर्षों मैं न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का नेतृत्व करना सम्मान और सौभाग्य की बात रही है 🇳🇿

भूमिका ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मैं कई अनुभवों के लिए आभारी हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यह सही समय है जब कोई और आगे आए और टीम को आगे ले जाए। भूमिका में मेरा समर्थन करने वाले कई लोगों को धन्यवाद 🙏

टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए शिखर बना हुआ है और मैं आगे की राह पर टिम और टीम की मदद करने के लिए उत्सुक हूं!

केन के बताने से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार 13 दिसंबर को ही ये बता दिया था कि केन ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। बोर्ड ने उनकी जगह टेस्ट में टिम साउदी को न्यूजीलैंड का नया कप्तान भी न्युक्त किया है।

बता दें विलियमसन ने केवल टेस्ट की कप्तानी छोड़ी है इसके अलावा वनडे और टी20 टीम के कप्तान के रूप में अभी भी केन विलियमसन अपना सफर जारी रखेंगे।

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले क्यों छोड़ी कप्तानी?

अगले साल जून 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है और इससे पहले न्यूजीलैंड को पाकिस्तान,भारत,श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमों के साथ कई टेस्ट सीरीज खेलनी हैं जिनमें अच्छा प्रदर्शन कर टीम फाइनल तक पहुंच सकती है ऐसे में कप्तान केन का बीच मजधार में टीम को छोड़ जाना टीम के लिए नुकसानदेह भी साबुत हो सकता है। बता दें पिछली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड और भारत पहुंचे थे ये मैच 18-23 जून को साउथैंप्टन में खेला गया था जहां केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से करारी मात दी थी।

शानदार टेस्ट कप्तान थे केन विलियमसन

केन विलयमसन न्यूजीलैंड के अब तक सबसे बेहतर टेस्ट कप्तान रहे हैं। जो 40 में से केवल 10 ही मैच हारे हैं साथ ही उन्होने इन 40 में से 22 मैच जीते हैं और बचे हुए 8 मैच ड्रॉ रहे।

साउदी बने नए कप्तान

सर्वश्रेष्ठ कप्तान केन विलियमसन के बाद अब टिम साउदी न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। साउदी काफी अनुभवी हैं, उन्होने 346 कुल अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं औऱ 22 बार वे न्यूजीलैंड की टी20टीम की कमान संभाल चुके हैं। बता दें 26 दिसंबर से न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी जिसमें पहले मैच में टॉस के साथ ही टिम साउदी  कीवी टीम के 31वें टेस्ट कप्तान बन जाएंगे।

Exit mobile version