भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली(Virat kohli) का बल्ला 2019 से लगभग खामोश है, हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 2 T20 मैचों में विराट मात्र 12 रन ही बना पाए। विराट की खराब फॉर्म पर कोई ना कोई पूर्व खिलाड़ा या ऐक्सपर्ट अपनी राय देते रहते हैं। इस बार दिग्गज पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव(Kapil Dev) ने हाल ही में बड़ा बयान देते हुए कहा था कि विराट के खराब फॉर्म को देखते हिए उन्हें भारतीय T20 टीम से बाहर कर देना चाहिए। कपिल देव(Kapil Dev) के इस बयान के बाद टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने विराट की तरफदारी की है और मुश्किल समय में उनके साथ खड़े हैं।
रोहित ने क्या कहा –
कप्तान रोहित T20 टीम में विराट की जगह पर कपिल देव(Kapil Dev) के बयान से कोई इत्तेफाक नहीं रखते। रोहित ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि कपिल देव बाहर से खेल देख रहे हैं, वे नहीं जानते कि टीम के अंदर क्या चल रहा है। हमारा अपना सोचने का तरीका है. हम अपनी टीम बनाते हैं और इसके पीछे काफी सोच-विचार किया जाता है. हम लड़कों का समर्थन करते हैं और उन्हें अवसर देते हैं. ऐसे में ये बातें आपको बाहर से पता नहीं चलतीं. इसलिए बाहर जो हो रहा है, वह महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन भीतर जो हो रहा है, वह हमारे लिए अधिक अहम है.”
एक दो मैच या सीरीज से खिलाड़ी खराब नहीं हो जाता –
टीम के कप्तान ने अपने बयान में आगे कहा कि “अगर फॉर्म की बात करें तो हर कोई उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरता है. हालांकि, इस खिलाड़ी की काबिलियत प्रभावित नहीं होती. इसलिए हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. जब कोई खिलाड़ी इतने सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो तो एक या दो सीरीज में खराब प्रदर्शन उसे खराब खिलाड़ी नहीं बना देगा. हमें उनके पिछले प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. हम जो टीम में हैं, वो खिलाड़ी की अहमियत जानते हैं. उन्हें इसके बारे में बात करने का पूरा अधिकार है, लेकिन यह हमारे लिए बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता है.”
कपिल देव(Kapil Dev) ने क्या कहा था –
कपिल देव(Kapil Dev)ने हाल ही में दिए गए एक बयान में रविचंद्रन अश्विन(Ravichandran ashwin) से विराट कोहली की तुलना करते हुए कहा था कि अगर टेस्ट में अश्विन को बाहर किया जा सकता है तो विराट कोहली को साथ ऐसे क्यों नहीं किया जा सकता। अगर वे अच्छा नहीं खेल रहे हैं तो आप दीपक हुड्डा(Deepak Hooda) जैसे युवा खिलाड़ियों को ज्यादा समय तक बाहर नहीं रख सकते। विराट को ये सोचने की जरूरत है कि मैं एक समय पर नंबर एक खिलाड़ी था और मुझे उस नंबर एक खिलाड़ी की तरह फिर से खेलने की जरूरत है। यह टीम के लिए समस्या है।