Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
KKR VS SRH: क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11, कैसी है पिच, कौन जीतेगा और क्या हैं टीमों में बदलाव? जानिए सबकुछ एक रिपोर्ट में

KKR VS SRH: क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11, कैसी है पिच, कौन जीतेगा और क्या हैं टीमों में बदलाव? जानिए सब कुछ एक रिपोर्ट में

IPL 2023 के 19वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) की टीम अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन में स्वागत करेगी जीत के साथ आगे बढ रही सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) का। KKR भी पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीती थी तो वहीं SRH भी पंजाब किंग्स को मात देकर आ रही है।

इस वीडियों में हम जानेंगे इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और कौन किस पर भारी पड़ सकता है।

इस समय पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) की टीम 3 मैचों में 2 जीत और एक हार को साथ तीसरे स्थान पर है, बात करें सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) की तो 3 मैचों में 2 हार और 1 जीत के साथ SRH टेबल में 9वें पायदान पर है। दोनों ही टीमें इस मैच में जीतकर अपना विजयरथ जारी रखना चाहेंगीं।

क्या है टीमों में बदलाव –

KKR की बात करें तो ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय(JASON ROY) और लिटन दान(LITON DAS) टीम के साथ जुड़ गए हैं, ऐसे में देखना होगा कि KKR कब इन खिलाड़ियों को मैदान पर उतारेगा।

SRH  की ओर से हैरी ब्रूक(HARRY BROOK) और हैनरी क्लासेन (HENRICH CLASSEN) ने पिछले मैच में एंट्री की थी, अब्दुल समद(ABDUL SAMAD) को भी टीम इस मैच में मौका दे सकती है।

ये मैच 14 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन मे खेला जाएगा। बात करें इस मैदान की पिच की तो ये पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों की मददगार रही है और हम एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कर सकते हैं, पिच पर गेंदबाजों में स्पिनरों को भी खासी मदद मिलने की उम्मीद है, टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकता है।

कौन किसपर है भारी?

KKR और SRH ये दोनों ही टीमें IPL में 23 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं इन 23 मैचों में से 8 मैच SRH और 15 मैच KKR ने जीतें हैं, यानी कि KKR का SRH पर काफी दबदबा रहा है।

क्य होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11-

कोलकाता नाइट राइडर्स –

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), नारायण जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद –

हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (c), हेनरिक क्लासेन (wk), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन

Exit mobile version