Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Krunal Pandya बने पिता, पत्नि ने बेटे को दिया जन्म

Krunal Pandya बने पिता, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म, हार्दिक की पत्नी नताशा ने किया कमेंट

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर और IPL की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के उप-कप्तान क्रुणाल पंड्या पिता बन गए हैं। क्रुणाल ने 24 जुलाई रविवार दोपहर को यह जानकारी ट्विटर पर दी है। उनकी पत्नी पंखुरी ने बेटे को जन्म दिया है, दोनों ने अपने बेटे के नाम का खुलासा भी किया है।

क्रुणाल ने अपनी वाइफ पंखुरी और बेटे के साथ तस्वीर साझा की है साथ ही अपने बेटे का नाम भी बता दिया है दोनों ने अपने बेटे का नाम कवीर क्रुणाल पंड्या रखा है।

क्रुणाल पंड्या टीम इंडिया के लिए टी-20 और वनडे में डेब्यू कर चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में शुरुआत में वह मुंबई इंडियंस के साथ रहे और अब लखनऊ सुपर जायंट्स के उप-कप्तान हैं। क्रुणाल पंड्या के भाई हार्दिक पंड्या हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज़ खेल रहे थे।

क्रुणाल-पंखुरी की शादी साल 2017 में हुई थी, पंखुरी इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं और वह डांस-रील बनाती रहती हैं।

क्रुणाल पंड्या के इस पोस्ट पर हर कोई बधाई दे रहा है। केएल राहुल ने कमेंट किया कि दोनों को बहुत-बहुत बधाई हो। जबकि हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा ने लिखा हार्ट इमोजी कमेंट किया. ज़हीर खान की वाइफ सागरिका ने भी कमेंट किया और क्रुणाल-पंखुरी को बधाई दी।

आपको बता दें कि 31 साल के क्रुणाल पंड्या ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 5 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 130 रन और 2 विकेट हैं। जबकि 19 टी-20 मैच में 124 रन और 15 विकेट हैं। अगर आईपीएल की बात करें तो 98 मैच में 1326 रन और 61 विकेट क्रुणाल पंड्या के नाम हैं.

Exit mobile version