ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जे रिचर्डसन(Jhye Richardson) सिर्फ भारत के साथ खेले जाने वाले ODI सीरीज़ ही नहीं बल्कि IPL से भी बाहर हो सकतें हैं जिससे मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) को एक बहुत बड़ा झटका लगा है ऐसा लगता है की मुंबई इंडियंस का 2023 का IPL सीज़न शुरू होने से पहले ही खतरे में है क्योंकि जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) के बाद एक और स्टार पेसर का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय है। आपको बता दें कि जे रिचर्डसन(Jhye Richardson) को इस साल के ऑक्शन में 1.5 करोड़ रूपए में ख़रीदा गया था, इस सोच के साथ की वे बुमराह की जगह इस सीज़न लेंगे, पर उनकी चोट ने मुंबई इंडियंस के सपनों और पैसों दोनों पर पानी फेर दिया। आपको ये भी बता दें की जोफ्रा आर्चर भी इस सीज़न एक बहुत लम्बे समय के बाद अपनी वापसी कर रहें हैं और इसलिए उनपे मुंबई इंडियंस पूरी तरह निर्भर नहीं हो सकती है जोफ्रा आर्चर को पिछले साल के मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ की भारी रकम में ख़रीदा गया था और उन्होंने चोट के कारण पूरे सीजन में एक भी मैच नहीं खेला था और मुंबई इंडियंस के सारे पैसे डूब गए थे इस साल भी हमें रिचर्डसन के साथ कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया था जो 17 मार्च से तीन मैचों की की ODI सीरीज़ में मेन इन ब्लू का सामना करेगी। इस बीच, नेथन एलिस आने वाली ODI सीरीज़ में रिचर्डसन की जगह लेंगे।
मुंबई की उम्मीदों पर फिरा पानी-
मुंबई इंडियंस पिछले सीजन प्लेऑफ तो दूर, पॉइंट्स टेबल में भी सबसे नीचे रह गए थे, जिसकी वजह से वे इस साल IPL में अपनी वापसी करना चाहेंगे, पर रिचर्डसन की चोट ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है…..ऐसी परिस्थिति की मुंबई की टीम को कभी आदत नहीं थी क्योंकि हमेशा से मुंबई इंडियंस को सबसे ज़्यादा फंडिंग और सुपरस्टार क्रिकेटर्स का भंडार मिला है पर रोहित शर्मा के खिलाडियों के लिए इस साल एक बहुत बड़ा चैलेंज सामने खड़ा है अब देखना ये होगा की मरीन ड्राइव पर नैया डूबती है या तैरती रह जाती है।
ऐ