2010 में मुंबई इंडियंस(MI) और चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) के बीच IPL का फाइनल मैच हुआ था जो था तो मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में मगर उसे 22 रनों से जीता था चेन्नई सुपर किंग्स ने।
इसके बाद 2012 का फाइनल चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बीच खेला गया ये मैच CSK के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था जिसे KKR ने 5 विकेट से जीता था।
इसके बाद 2016 का फाइनल सनराइर्ज हैदराबाद(SRH) और रॉयल चैलेंजर बैंग्लौर(RCB) के बीच खेला गया जो RCB के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलुरू में खेला गया था मगर ये मैच SRH ने 41 रनों से जीता था।
इसके बाद IPL 2023 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस(GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) के बीच GT के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसे 5 विकेट से जीता चेन्नई सुपरकिंग्स ने।
इन आंकड़ों को ध्यान से देखें तो पता चलता है कि विरोधी टीम के होम ग्राउंड पर 4 में से सबसे ज्यादा 2 IPL फाइनल CSK ने जीते हैं। चेन्नई के अलावा SRH,MI,KKR ने विरोधी टीम के खिलाफ उन्ही के होम ग्राउंड पर IPL फाइनल जीता तो है लेकिन ये कारनामा दो बार करने वाली टीम सिर्फ चेन्नई सुपरकिंग्स है।